आगरा: बीडीओ की इतनी हिम्मत कि जिलाधिकारी से कर ली हाथापाई, डीएम ने पूछा था बस यह सवाल..., केस दर्ज
आगरा। आगरा के जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के साथ हाथापाई और उन्हें गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। इस मामले में खंदौली विकासखंड के सहायक पंचायत अधिकारी पंकज कुमार ने थाना रकाबगंज में प्राथमिक की दर्ज कराई है।
पंकज कुमार ने दी तहरीर में बताया कि आगरा जिलाधिकारी शिविर कार्यालय पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक चल रही थी। इस बैठक में सभी विकास खंडों से विकासखंड अधिकारी मौजूद थे। विकास खंडों की बारी-बारी से समीक्षा की जा रही थी। इसी दौरान अहीर बरौली के विकासखंड अधिकारी अनिरुद्ध चौहान से भी जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें विकास कार्य की प्रगति में शिथिलता पाई गई।
इस पर जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ अनिरुद्ध चौहान से सवाल किए गए, जिस पर जिलाधिकारी के सवालों से झल्लाई अनिरुद्ध चौहान ने जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के साथ हाथापाई करते हुए उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दी।
जिलाधिकारी के साथ हुई इस घटना के मामले में पुलिस ने बीडीओ अनिरुद्ध चौहान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अनिरुद्ध चौहान के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, मौत, दो साथी घायल, कोहराम
