Prayagraj Kinnar Akhara fire : शिविर में लगी आग से झुलसे किन्नर की मौत, हवन के समय हुआ था हादसा
प्रयागराज, अमृत विचार। माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर -5 में बने किन्नर अखाड़ा के शिविर में बीते गुरूवार की हवन करने के दौरान आग लग गई थी। इस आग की जद में आकर कई शिविर राख हो गए थे। इस अग्निकांड में तीन लोग झुलस गये थे। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं इलाज के दौरान एक किन्नर की मौत हो गयी है।
बता दे कि मौनी अमावस्या स्नान पर्व के एक दिन पहले गुरूवार को किन्नर अखाड़ा के शिविर में देर रात महामंडलेश्वर भवानी मां हवन कर रही थी। उस दौरान किन्नर अखाड़ा के शिविर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। पंडाल में सो रहे लोग बाहर निकलकर भागने लगे थे। वही इस आग की चपेट में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए थे। जिसमें महामंडलेश्वर के घर के लोग शामिल थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को तत्काल स्वरूप रानी चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जिसमे एक किन्नर राज कुमार बेचन निवासी कसेंदा करैली की मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें -रायबरेली में बोले सपा नेता स्वामी प्रसाद-चुनावी मजबूरी में भाजपा बांट रही है भारत रत्न
