संभल : प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां परखने कल ऐंचोड़ा कम्बोह पहुंचेंगे मुख्यमंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल,अमृत विचार। संभल जनपद के ऐंचोड़ा कम्बोह में 19 फरवरी को कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले कल 12 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को परखने के लिए ऐंचोड़ा कम्बोह आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम जारी होने के बाद अफसर तैयारी में जुट गये हैं। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

ऐंचोड़ा कम्बोह में 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्कि धाम का शिलान्यास करने के लिए आ रहे हैं। जनपद के अफसर पिछले एक सप्ताह से प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी में जुटे हैं। आयोजन स्थल पर चौबीस घंटे काम कर तैयारियों को समय से मुकम्मल करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सोमवार को ऐंचोड़ा कम्बोह पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री के सोमवार सुबह 10 बजे ऐंचोड़ा कम्बोह पहुंचने का कार्यक्रम हैं। मुख्यमंत्री आयोजन स्थल पर प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर की गई तैयारी को देखने के साथ ही अधिकारियों से तैयारियां की समीक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम मिलते ही अधिकारी उनके दौरे की तैयारी में जुट गये। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने हेलीपैड से लेकर सेफ हाउस और आयोजन स्थल तक अफसरों को अलग अलग जिम्मेदारियां दी हैं।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर दी गईं जिम्मेदारियां
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जिला स्तरीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए जिम्मेदारियां दीं। हेलीपैड से लेकर सेफ हाउस तक का निर्माण कार्य पूरा कर जिम्मेदार अफसरों से प्रमाण पत्र देने को कहा।अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को  मुख्यमंत्री के आगमन के लिए  सेफ लैंडिंग एवं टेक ऑफ हेतु मानक के अनुसार हेलीपैड का निर्माण शीघ्र पूर्ण कर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को  सेफ हाऊस एवं सेफ हॉस्पिटल तैयार करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही पर्याप्त चिकित्सकों,चिकित्सा स्टाफ,जीवन रक्षक दवाओं एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एसडीएम संदीप कुमार वर्मा को मुख्यमंत्री  के साथ आने वाले क्रू मेंबर की व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया। जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यक्रम स्थल तक आने वाले प्रमुख मार्गों की साफ सफाई के निर्देश के साथ ही ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत को  पानी के टैंकर,पीने के पानी एवं चलित शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ भरत कुमार मिश्रा,एडीएम प्रदीप वर्मा,एएसपी श्रीश्चन्द, डीडीओ राम आशीष, सीएमओ डा. तरन्नुम रजा एवं जनपद के सभी एसडीएम मौजूद रहे।

मुख्य सचिव छह घंटे रहकर देखेंगे तैयारियां 
सोमवार को जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐंचोड़ा कम्बोह पहुंचेंगे वहीं प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा छह घंटे तक ऐंचोड़ा कम्बोह में रहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर की जारी रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार प्रमुख सचिव सोमवार को राजकीय हेलीकॉप्टर से सुबह साढ़े नौ बजे लखनऊ से रवाना होंगे। वह साढ़े दस बजे ऐंचोड़ा कम्बोह पहुंचेंगे और फिर अपरान्ह साढ़े चार बजे तक आयोजन स्थल पर ही रहेंगे।

ये भी पढ़ें : Sambhal News: अब मेरे कान में सुनाई देगी डमरू और बांसुरी की आवाज- डॉ प्रवीण तोगड़िया

संबंधित समाचार