हल्द्वानी: बनभूलपुरा में दंगा करने वाले सबसे ज्यादा इंद्रानगर के
अभी तक गिरफ्तारों में इंद्रानगर के 6 और नई बस्ती के 5

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में दंगा करने वालों में सबसे ज्यादा इंद्रानगर के लोग हैं। अभी तक गिरफ्तार किए गए 30 लोगों में से 6 इंद्रानगर के हैं। इसके बाद सबसे ज्यादा दंगाई नई बस्ती के हैं। गिरफ्तार दंगाइयों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध असलहे, कारतूस और बनभूलपुरा थाने से लूटे गए असलहे बरामद किए हैं। जबकि पुलिस अभी तक मुखानी थानाध्यक्ष का लूटा गया सरकारी असलहा बरामद नही कर सकी है।
बता दें कि दंगे के मामले में पुलिस ने 19 नामजद और करीब 6 हजार अज्ञात दंगाइयों के खिलाफ बनभूलपुरा थाना, मुखानी थाना और नगर निगम की तहरीर पर कुल 3 मुकदमे दर्ज किए थे। इस मामले में 6 नामजद समेत कुल 30 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी। गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक इंद्रानगर के 6 दंगाई हैं।
जिसमें मुजम्मिल पुत्र खलील निवासी वार्ड 31 इन्द्रानगर बनभूलपुरा, माजिद पुत्र मलिक निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा, शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इन्द्रानगर, अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास, मो. निजाम पुत्र असलम निवासी इन्द्रानगर और वार्ड 21 इंद्रानगर लाइन नंबर 14 बनभूलपुरा निवासी निर्वतमान पार्षद जिशान परवेज पुत्र स्व. जलील अहमद हैं।
जबकि नई बस्ती के 5 दंगाइयों में जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा, गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद निवासी गोपाल मन्दिर नई बस्ती बनभूलपुरा, रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद नि0 उपरोक्त, मों फरीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी उपरोक्त और जावेद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी उपरोक्त। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के पास से बनभूलपुरा थाने से लूटे 99 कारतूस के अलावा आरोपियों से 7 तमंचे और 54 कारतूस बरामद किए हैं।
ये गिरफ्तार दंगाइयों के नाम, पते और बरामदगी
1. जुनैद पुत्र असलम निवासी लाईन नंबर17 बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा, 12 कारतूस।
2. मो. निजाम पुत्र असलम निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमंचा, 8 कारतूस।
3. महबूब उर्फ माकू पुत्र मुख्तार अहमद निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमंचा, 6 कारतूस।
4. शहजाद उर्फ कनकडा पुत्र दिलशाद निवासी इन्द्रानगर के कब्जे से 1 तमंचा, 10 कारतूस।
4. अब्दुल माजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी नई बस्ती ठोकर पुराने चील घर के पास।
5. शाजिद पुत्र अब्दुल खालिद निवासी उपरोक्त।
6. मो. नईम पुत्र मो. फईम निवासी उपरोक्त।
7. शाहनवाज पुत्र जुम्मा निवासी नैनीताल पब्लिक स्कूल के सामने छोटी रोड बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमंचा और 7 कारतूस।
8. शकीर अहमद पुत्र शब्बीर अहमद निवासी मोहम्मदी चौक के पास, पप्पू का बगीचा, सकलानी वाली गली।
9. इशरार अली पुत्र अजगर अली निवासी उपरोक्त।
10. शानू उर्फ राजा पुत्र मो. याकूब निवासी गफूर बस्ती बनभूलपुरा।
11. रईस उर्फ बिट्टू पुत्र अनीस अहमद निवासी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के पास किदवई नगर बनभूलपुरा।
1. गुलजार अहमद पुत्र सरदार अहमद निवासी गोपाल मन्दिर नई बस्ती बनभूलपुरा।
2. रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी उपरोक्त।
3. मो. फरीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी उपरोक्त के कब्जे से 1 तमंचा, 5 कारतूस।
4. जावेद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी उपरोक्त के कब्जे से 1 तमंचा, 6 कारतूस।
5. मो. साद पुत्र रईश अहमद निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा।
6. मो. तसलीम पुत्र मो. हनीफ निवासी नई बस्ती ताज मस्जिद के पास सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान बनभूलपुरा।
1. अहमद हसन पुत्र मेहन्दी हसन निवासी मलिका का बगीचा बनभूलपुरा।
2. शाहरूख पुत्र महबूब निवासी उपरोक्त।
3. अरजना पुत्र इरफान निवासी उपरोक्त।
4. रिहान पुत्र अशफाक निवासी पानी की टंकी के पास, मलिक का बगीचा उपरोक्त।
5. जिशान पुत्र हाफिज शकील अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास बनभूलपुरा।
6. मुजम्मिल पुत्र खलील निवासी वार्ड नंबर 31 इन्द्रानगर बनभूलपुरा।
7. माजिद पुत्र मलिक निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा।