Video : गोंडा में मजार की जमीन पर कब्जे को लेकर भिड़े दो पक्ष, पथराव और फायरिंग से गांव में दहशत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कटरा बाजार/ गोंडा, अमृत विचार। कटरा बाजार थाना क्षेत्र के सर्वांगपुर गांव के पैदामीपुरवा में बंगाली बाबा के मजार की भूमि पर कब्जा करने को लेकर मंगलवार को दो पक्ष आपस में भिड़ गए दोनों के बीच जमकर पथराव हुआ। इस बीच एक पक्ष के उपद्रियों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने से गांव में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया है और घटना की जांच में जुटी है। 

प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष व गांव के प्रधान उमापति त्रिपाठी ने बताया कि पैदामीपुरवा में बंगाली बाबा की मजार है। मजार की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर मुस्तकीम व सुभान अली के बीच मंगलवार को विवाद हो गया। दोनों पक्षों में कहासुनी के बीच पथराव शुरू हो गया। इसी बीच मुस्तकीम के पक्ष से उपद्रवियों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने से गांव में अफरातफरी मच गई। लोग दहशत में आ गये। प्रधान के अनुसार सूचना पर घटना पर पुलिस बल के पहुंचने के बाद हंगामा रुका। प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी में 22 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, प्रशासन ने की तैयारी

संबंधित समाचार