गोंडा: पुलिस महकमे में हुआ फेरबदल, संतोष कुमार मिश्रा बने मनकापुर के नए कोतवाल
खोंड़ारे एसएचओ का हुआ तबादला, मनोज पाठक को मिली कमान
SP विनीत जायसवाल ने चार इंस्पेक्टर की तैनाती में किया फेरबदल
गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने महकमें में एक बार फिर से फेरबदल किया है। एसपी ने खोंडारे थाने के एसएचओ रहे सुरेंद्र शर्मा को हटाकर अपराध शाखा में तैनात कर दिया है। उनके स्थान पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार पाठक को नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
वहीं एसएचओ संतोष कुमार मिश्रा मनकापुर के नए कोतवाल बनाए गए हैं। मनकापुर कोतवाल रहे राजकुमार सरोज दो दिन पहले निलंबित कर दिए गए थे। इसके बाद से यहां की कुर्सी खाली हो गयी थी। अब संतोष मिश्रा को मनकापुर कोतवाली की कमान सौंपी गयी है। इस फेरबदल में महिला थाने का प्रभार देख रहीं अनीता यादव को महिला थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।

यह भी पढे़ं: प्राचीन संस्कृति और आधुनिक तकनीक का सुंदर मिश्रण है राममंदिर: जितेंद्र सिंह
