Agra News: सचिन तेंदुलकर पत्नी संग पहुंचे ताजमहल, मोहब्बत की इमारत को निहारा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आगरा, अमृत विचार। विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मोहब्बत की नायाब निशानी ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे।

सचिन ताजमहल का दीदार करने के लिए अंजलि तेंदुलकर के साथ पहुंचे थे सचिन के आगरा आने की सूचना बाद स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गया एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारत के महान बल्लेबाज को लेकर ताजमहल परिसर में पहुंचे । सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर ताजमहल को खूब निहारा और इस खूबसूरत इमारत की जमकर  सराहना भी की । 

654651

ताजमहल परिसर में सचिन को देखकर उनके प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना ना रहा ताजमहल परिसर में मौजूद सैकड़ो पर्यटकों को जैसे ताजमहल की एक टिकट पर विश्व के दो बेहतरीन नजारे देखने को मिल रहे थे। एक तरफ ताजमहल तो दूसरी तरफ सचिन तेंदुलकर । तेंदुलकर को देख ताजमहल परिसर के अंदर मौजूद लोग जोर-जोर से सचिन सचिन के नारे लगाने लगे । 

45154

मास्टर ब्लास्टर ने ताजमहल परिसर में बनी डायना बेंच पर अंजलि तेंदुलकर के साथ बैठकर मोहब्बत की बेमिसाल निशानी के आगे तस्वीर भी खिंचवाई ।

यह भी पढ़ें-  Agra News: ताजमहल में लहराया गया मलेशिया का झंडा, एएसआई ने रिपोर्ट की तलब

संबंधित समाचार