Hamirpur: तेज रफ्तार बाइकें आमने सामने भिड़ी, एक की मौत, दूसरा गंभीर, मृतक की दो माह पहले हुई थी शादी
हमीरपुर में सड़क हादसे में एक की मौत
हमीरपुर, राठ, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में कुर्रा गांव के पास दो बाइक सवार आमने सामने भिड़ गए। इस भिड़ंत में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल अधेड़ को चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।
झांसी जनपद के गुरसराय कस्बा निवासी सनी (27) पुत्र शहजाद अपने नाना महोबा जनपद के चरखारी कस्बे के कजियाना मोहल्ला निवासी गुल मुहम्मद के यहां रहता था। परिजनों ने बताया कि सनी कस्बे में मोटर पार्टस की दुकान किए था। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे सनी बाइक से अपने घर गुरसराय जा रहा था।
कोतवाली के कुर्रा गांव में दुकान पर गल्ला बेचकर बाइक से रहे रामकिशन (50) पुत्र हरीदास जैसे ही सड़क पर आया तभी सामने से आ रहे सनी की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों की भिड़ंत में सनी सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने सनी को मृत घोषित कर दिया। सनी के परिजनों ने बताया कि बीते 25 दिसंबर को सनी की शादी रूकसार से हुई थी। दोनों पति पत्नी चरखारी कस्बे में रहते थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। घायल रामकिशन को चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: प्रेम-प्रसंग में युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान... शादीशुदा युवती से थे संबंध, परिजनों ने लगाए ये आरोप
