बरेली: रिश्वत लेने के मामले में फंसे जिला कमांडेंट, गिरफ्तारी के लिए शासन के आदेश का इंतजार

बरेली: रिश्वत लेने के मामले में फंसे जिला कमांडेंट, गिरफ्तारी के लिए शासन के आदेश का इंतजार

सांकेतिक फोटो

बरेली, अमृत विचार: दस हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में फंसे जिला कमांडेंट शैलेंद्र प्रताप सिंह की गिरफ्तारी के लिए भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम शासन के आदेश का इन्तजार कर रही है। टीम ने आरोपी कमान्डेन्ट के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजी है। इसे अलावा विवेचना भी शुरू कर दी गई है।

एंटी करप्शन की टीम ने निलंबित होमगार्ड सतीश की शिकायत पर होमगार्ड गौरव सिंह चौहान को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। गौरव सिंह ने पूछताछ में बताया था कि उसने जिला कमान्डेन्ट शैलेंद्र प्रताप सिंह के कहने पर रिश्वत ली थी।

आरोपी गौरव और कमांडेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एंटी करप्शन सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि मामले में मुख्यालय और शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। मामले की विवेचना की जा रही है। शासन के आदेश पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं होमगार्ड मुख्यालय से जिला कमांडेंट की जांच मुरादाबाद डिविजनल कमांडेंट राम नरायन चौरसिया को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: एंटरपेनयोर ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजन, कहा- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से व्यवस्था को मिलेगी और मजबूती'