Kanpur Crime: दो पत्नियों के जीवन से खिलवाड़ कर तीसरी पत्नी से भी रचाई शादी... धोखेबाज पति के कारनामों से पुलिस भी हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में दो पत्नियों की बात छिपाकर धोखेबाज ने की तीसरी शादी

कानपुर, अमृत विचार। दो शादियों की बात छिपा कर धोखेबाज युवक ने केशव नगर निवासी महिला से तीसरी शादी कर ली। आरोप है कि कारोबार करने के नाम पर धोखेबाज ने पीड़िता से दो लाख नकदी समेत जेवरात हड़प लिए। दो बीवियों की जानकारी होने पर विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट की। पीड़िता ने रावतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। 

रावतपुर केशव नगर निवासी रितु ने बताया कि उनका विवाह मूलरूप से बिहार के सीवान जिला निवासी शंकर चौहान से 2019 में हुई थी। शादी के बाद से वह पति के साथ रावतपुर गांव में रह रही थी। बताया कि शादी के बाद पति ने कारोबार शुरू करने का झांसा देकर उनसे दो लाख नकद, 90 हजार की एफडी व जेवरात ले लिए। 2023 में जानकारी हुई पति ने गुमराह कर उनसे शादी की है। 

रितु ने जानकारी की तो पता चला कि पति शंकर की दो शादियां पहले से हो चुकी है। पहली पत्नी सीवान व दूसरी दिल्ली की रहने वाली है। आरोप लगाया कि दोनों पत्नियों से उनके दो-दो बच्चे भी हैं। रितु ने बताया कि दो शादियों की जानकारी पर जब उन्होंने विरोध किया तो पति ने गाली-गलौज कर मारपीट की। 

पीड़िता ने बताया कि रावतपुर थाने में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर रावतपुर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Nagar Nigam सदन: BJP पार्षद महापौर प्रमिला पांडेय से भिड़ा, नेता सदन ने गले से लगाया, ये प्रस्ताव भी हुए पास

संबंधित समाचार