UP board exam: 22 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा, जानिए कैसे तैयारी करे रहे हैं छात्र-छात्राएं
श्रावस्ती, अमृत विचार। उत्तरप्रदेश बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा के लिए जहाँ एक ओर परिक्षार्थी जी जान से लगकर तैयारियां कर रहे हैं वही दूसरी ओर जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है वहाँ परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा व साउंड रिकार्डर लगाना अनिवार्य है। साथ ही यह कैमरे जिला स्तर पर पर बने निगरानी कक्ष से जुड़े रहेंगे किसी भी परीक्षा केंद्र के किसी भी कमरे की व्यवस्था को ऑनलाइन देखा जा सकता है। वही परीक्षा की तैयारियों में जुटे परीक्षार्थियों से बात करके उनके तैयारियों व मनोभावों को जानने का प्रयास किया गया। हाईस्कूल की परीक्षा की तैयारी कर रहे आयूष श्रीवास्तव ने बताया कि वे बोर्ड की परीक्षा पहली बार देने जा रहे है जिससे उनके मन मे कई तरह के सवाल व उत्सुकता है। विशाल ने बताया कि वे परीक्षा पास करने के लिए 5 घण्टे रोज पढ़ाई करते है। वही इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रहे विकास की माने तो वे परीक्षा में अच्छे अंक हाशिल करने के लिये 10 से 12 घण्टे रोज पढ़ाई करते है।
रमन व अनुपम ने बताया कि कोचिंग के साथ ही व घर पर भी पढ़ाई में पूरी तरह से लगे रहते है। भविष्य के सपनो को साकार करने के लिए दिन रात एक कर रहे है। गीता देवी ने बताया कि वे पढ़ाई के साथ ही अपने घर का काम भी निपटाती हैं। उन्हें अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है कि वे जिले का नाम रोशन करेंगी।
वर्जन-
जिले में कुल 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 92000 परिक्षार्थी शामिल होंगे। तैयारियां पूरी की जा चुकी है। -राकेश कुमार, डीआईओएस श्रावस्ती
ये भी पढ़ें -अंबेडकरनगर: शारदा नहर से छोड़ा गया पानी, करीब 55 हजार किसान होंगे लाभांवित
