संभल : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से पशु तस्कर घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल,अमृत विचार। जनपद के असमोली थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस की पशु तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से एक पशु तस्कर घायल हुआ है, जिसे मौके पर ही दबोच लिया गया। फरार हुए पशु तस्करों की तलाश में कई थानों की पुलिस ने जंगल में कांबिंग की।

असमोली थाना पुलिस को गुरुवार को रात एक बजे सूचना मिली थी कि सेवापुर पदारथपुर गांव के पास पशु तस्कर किसी घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय हैं। सूचना के बाद पुलिस ने सेवापुर पदारस मार्ग पर गांव मालपुर मजार के निकट चेकिंग शुरु की। सामने से आ रही बाइक को रुकने के लिए इशारा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया जबकि उसके साथी जंगल में भाग निकले। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

मुठभेड़ की सूचना पर आसापास के थानों की पुलिस के साथ ही पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत व अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश में जंगल में कांबिंग की मगर वह हत्थे नहीं चढ़ पाये। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस गोली से घायल होने के बाद पकड़े गये बदमाश का नाम राम रहीस उर्फ़ रहीसा पुत्र चेतराम निवासी गांव बमनपुरी थाना कैला देवी है। राम रहीस उर्फ़ रहीसा पशु तस्कर है और उसके खिलाफ गौवध सहित 24 मुकदमें दर्ज हैं। उसके पास से तमंचा व कारतूस के साथ ही बाइक व 33 सौ रुपये की नकदी बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें : संभल: ट्रांसफार्मर बदलने में सुबह से शाम तक बत्ती गुल, हजारों बिजली उपभोक्ता परेशान...रायसत्ती बिजलीघर पर रखा गया 10 एमवीए का ट्रांसफार्म

संबंधित समाचार