Maghi Purnima 2024: माघ पूर्णिमा पर हर हर गंगे के उद्घोष से गूंज उठे गंगा तट...दान-दक्षिणा देकर श्रद्धालुओं ने कमाया पुण्य

उन्नाव में माघ पूर्णिमा पर हर हर गंगे के उद्घोष से गूंज उठे गंगा तट

Maghi Purnima 2024: माघ पूर्णिमा पर हर हर गंगे के उद्घोष से गूंज उठे गंगा तट...दान-दक्षिणा देकर श्रद्धालुओं ने कमाया पुण्य

उन्नाव, अमृत विचार। माघ पूर्णिमा के दौरान शनिवार को गंगा तटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने पतित पावनी मां गंगा में डुबकी लगा कर तटों पर भगवान सत्यनारायन की कथा सुनी। वहीं घरों और मंदिरों में भी भगवान विष्णु की पूजा व कथा का श्रवण किया गया। सुबह से ही गंगा तटों पर हर हर गंगे के उद्घोष से गुजते रहे। 

माघ मास के आखिरी पूर्णिमा स्नान के दौरान नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में बक्सर घाट, पुराना यातायात पुल, बालूघाट, मिश्रा कॉलोनी घाट, गंगा विशुन घाट और जाजमऊ चंदन घाट में भोर पहर से ही स्नान  करने पहुँचने लगे। कुछ श्रद्धालु एक दिन पहले से ही गंगाघाट क्षेत्र आ गये थे। भोर पहर 4 बजे से ही घाटों पर स्नान का क्रम शुरू हो गया जो निरंतर जारी रहा।

Unnao 2 (2)

माघ पूर्णिमा के अवसर पर भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व होता है। इसलिये लोगों ने घरों में भी प्रभु सत्यनारायण की कथा सुनी। गंगा के तटों पर भी कथा सुनने वालों की भीड़ लगी रही। 

श्रद्धालुओं ने कथा सुनने के बाद घाट पर मौजूद पंडों को दान दक्षिणा देकर पुण्य कमाया। वहीं नित्य गंगा आरती सेवा समिति की ओर से शाम को मां गंगा की महा आरती का आयोजन किया गया है । जिसकी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है।

ये भी पढ़ें- Fatehpur: हाईकोर्ट से लौट रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार को मिली बम से उड़ाने की धमकी...पाकिस्तान के नंबर से आया कॉल