बरेली: CCTV कैमरों का इंतजार कर रहे रेलवे स्टेशन, सालों पहले जारी हुआ था बजट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: इज्जतनगर रेल मंडल के स्टेशनों पर कई साल से सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य प्रस्तावित है। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक मंडल के स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लग पाए हैं। कैमरे रेलवे की एजेंसी रेल टेल को लगाने हैं, मगर सीसीटीवी लगाने का काम कागजों में उलझकर रह गया है, जबकि वर्षों पहले निर्भया फंड से सीसीटीवी लगाने के लिए बजट जारी हो चुका है।

दरअसल, मंडल के स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाने के लिए अलग-अलग चरणों में बजट जारी किया गया। शुरुआती चरण में केवल 11 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे, लेकिन बाद में मंडल के सभी 84 स्टेशनों पर 1312 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ। मंडल के गिने चुने स्टेशनों को ही पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। 

हैरानी की बात यह है कि बरेली सिटी और इज्जतनगर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर अब तक सीसीटीवी नहीं लगाए जा सके हैं। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि निर्भया फंड से सीसीटीवी लगाए जाने हैं। रेल टेल एजेंसी की ओर से यह कार्य किया जाना है। जल्द ही काम शुरू होगा।

केवल थाने और चौकियों पर लगे कैमरे
जिन स्टेशनों को पूरी तरह सीसीटीवी से लैस किया गया है, उनमें रुद्रपुर, काठगोदाम और हल्द्वानी स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा जिन स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, उनमें तीन-तीन कैमरे महज थाने और चौकियों पर लगा दिए गए हैं। बरेली सिटी और इज्जतनगर स्टेशन पर भी यही स्थिति है। जहां आरपीएफ थाना और चौकी पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।

सेंट्रल कंट्रोल रूम भी बनकर तैयार
सीसीटीवी की मॉनिटरिंग के लिए इज्जतनगर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय के अंदर सेंट्रल कंट्रोल रूम बनकर तैयार हो गया है। यहां इससे जुड़ा सेटअप लगना बाकी है, लेकिन स्टेशनों पर पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे नहीं लगने के कारण सेंट्रल कंट्रोल रूम चालू नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ई-रिक्शा और टेंपो चालकों की मनमानी बरकरार, सेटेलाइट तिराहे पर लगा जाम

संबंधित समाचार