बरेली: ई-रिक्शा और टेंपो चालकों की मनमानी बरकरार, सेटेलाइट तिराहे पर लगा जाम
बरेली, अमृत विचार: सेटेलाइट तिराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधर नहीं हो रहा है। पुलिस की ढिलाई से टेंपो और ई-रिक्शा चालक सड़क पर खड़े होकर सवारियां भरते हैं।
शनिवार दोपहर में इसकी वजह से कई बार जाम की स्थिति बनी। जाम लगने पर होमगार्ड को सक्रिय दिखे लेकिन पुलिस कर्मी गंभीर नजर नहीं आए। सेटेलाइट बस अड्डे की तरफ से बैरिकेडिंग लगा दी है, उस बैरिकेडिंग के आगे ठेले खड़े होते हैं, फिर रोडवेज बसें सवारियां उतारती हैं।
ई-रिक्शा और टेंपो भी खड़े होते हैं। इसके बाद सड़क बचती है। ऐसे में सड़क सकरी होने से जाम के हालात बने रहते हैं। वहीं शहामतगंज चौराहे पर भी ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार नहीं है। बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात हैं। इसके बावजूद जाम के हालात बने रहे।
यह भी पढ़ें- कुतुबखाना पुल: 600 टन वजन के साथ शुरू की लोड टेस्टिंग, पांच दिन तक परीक्षण...फिर शुरू होगी आवाजाही
