Etawah News: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़…एक के पैर में लगी गोली, एक अन्य गिरफ्तार, तीन फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई

इटावा, अमृत विचार। चौबिया व ऊसराहार थाना पुलिस ने रविवार की रात को चौबिया थानाक्षेत्र के गांव मसनाई अड्डा तिराहे से खेडा हेलू जाने मोड के पास एक मुठभेड के बाद दो गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के द्वारा की गई जबाबी कार्रवाई में एक गौ तस्कर के पैर में गोली भी लगी। जिससे वह घायल हो गया।

पकड़े गए तस्करों के पास से दो तमंचा कारतूस के अलावा गौवंश से भरा एक ट्रक भी बरामद हुआ है। पकडे गए दोनों गौ तस्करों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया। 

एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि रविवार की रात को थाना चौबिया एवं थाना ऊसराहार पुलिस द्वारा नगला पीपल चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान  मुखबिर ने सूचना दी कि एक ट्रक में अवैध रूप से गोवंशो को लादकर ले जाया जा रहा है। जिसके ऊपर त्रिपाल बंधा हुआ हैद्ध वह किल्ली की ओर से भदामई की ओर आ रहा है। 

इस सूचना से बसरेहर पुलिस को अवगत कराया गया, जिस पर बसरेहर पुलिस द्वारा ट्रक का पीछा किया जाने लगा ।  थाना चौबिया व थाना ऊसराहार पुलिस टीमों द्वारा मसनाई अड्डा तिराहे से खेडाहेलू मोड पर चैकिंग की जाने लगी । इसी दौरान ट्रक आता दिखाई दिया।

जिसे पुलिस टीमों द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक एवं उसके साथियों द्वारा स्वयं को घिरता देख ट्रक रोककर पुलिस टीमों पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीमों ने भी जबाबी फायरिंग की गई तो एक गोली तस्कर को लगी जिससे वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम आविद निवासी लक्षमनियां थाना बरूराज मुजफ्फर पुर बिहार बताया। उसके पास से तमंचा कारतूस बरामद हुआ। 

जबकि पुलिस ने राजीव यादव निवासी नगला बंधा भरथना को भी दौडकार गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके तीन साथी भाग जाने में सफल रहे। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी है। पूछताछ में पकडे गए राजीव ने बताया कि वह ट्रक में गौवंश लादकर बिहार ले जा रहे थे। 

द्वारा बताया गया कि इस ट्रक में गोवंश भरे है, जिन्हे मैं व मेरे अन्य चार साथी ट्रक में लादकर बिहार ले जा रहे थे वहां गौवंशों को  बेचकर जो पैसा मिलता है उसे आपस में बांट लेते है । पकडे दोनों आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- Kanpur: बाबा हरदेव सिंह के जन्मदिवस के मौके पर घाटों में चला सफाई अभियान; बैनर व पोस्टर लगाकर लोगों को किया जागरूक

संबंधित समाचार