Kannauj News: बेटे ने माता-पिता को घर में किया बंद...फिर लगा दी आग, आगे जो हुआ जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में बेटे ने माता-पिता को घर में बंदकर लगा दी आग

कन्नौज, अमृत विचार। एक बेटे ने संपत्ति के लिए बुजुर्ग माता-पिता को घर में बंद करके आग लगा दी और पत्नी के साथ फरार हो गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने बचाया लेकिन घटना में गृहस्थी के सामान समेत बाइक आदि जलकर राख हो गए। पीड़ित पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। 

गुरसहायगंज नगर के मोहल्ला रामकृष्ण नगर निवासी रिटायर शाखा प्रबंधक प्रकाश नारायण चतुर्वेदी का कहना है कि उसका बड़ा पुत्र व पुत्रवधू घर के पिछले हिस्से में रह रहे हैं। रविवार की देर रात लगभग 11.45 बजे पुत्र व पुत्रवधू ने संपत्ति हड़पने की नीयत से घर में रखे गैस सिलेंडरों को गेट के पास रख दिया और घर के दरवाजे, खिड़कियों, बाइक, कार आदि पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। 

इसके बाद घर के जीने व मुख्य गेट को बंदकर फरार हो गए। चीख पुकार सुनकर पहुंचे मोहल्ले वासियों ने गेट का कुंडा तोड़कर परिजनों को बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। आग बुझाने के प्रयास में पीड़ित प्रकाश नारायण, उनका पुत्र शिवम झुलस कर घायल हो गए।

घटना में बाइक, कार व घरेलू सामान जल गया। सूचना पर पहुंचे कोतवाल जयप्रकाश शर्मा, चौकी प्रभारी राबिन सिंह ने पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी। मामले में आरोपियों पर रिपोर्ट भी दर्ज हो गई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat: PM Modi ने पुखरायां स्टेशन के नवीनीकरण व रूरा में नए अंडरपास का किया शिलान्यास, अब लोगों को मिलेगी सहूलियत

संबंधित समाचार