बरेली: शुगर मिल में गन्ना लेकर गया था युवक, ट्रॉली के नीचे दबकर मौत
बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी थाना क्षेत्र में शुगर मिल में गन्ने की तोलाई कराने गया युवक ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी करके उसके नीचे सो गया। इस दौरान दूसरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली के नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, बहेड़ी थाना क्षेत्र के खिरनी गांव का रहना वाला 19 वर्ष जीतू सिंह रविवार को शुगर मिल में गन्ना लेकर गया था। जहां नंबर नहीं आने पर रात में ट्रैक्टर-ट्रॉली लाइन में खड़ा करके उसके नीचे सो गया।
इस दौरान उसे पीछे से एक दूसरे ट्रैक्टर ने उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। जिसमें ट्रॉली के नीचे सो रहे जीतू की दबकर मौत हो गई। वहीं परिवार वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: रबड़ फैक्ट्री से सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी ले गया माफिया, छानबीन जारी
