Budaun: महिला थानाध्यक्ष बनीं संगीता, राजेंद्र को कुंवरगांव थाने का चार्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। कानून और शांति व्यवस्था और दुरुस्त करने के लिए एसएसपी ने सात निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। संगीता यादव महिला थानाध्यक्ष बनाई गई हैं। वहीं कोतवाली बिसौली के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह को थाना कुंवरगांव का चार्ज दिया गया है। तत्काल प्रभाव से निर्देश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है।
    
अपराध शाखा के प्रभारी निरीक्षक सुनील अहलावत को कोतवाली बिसौली को प्रभारी निरीक्षक बनाया है। वहीं यहां के निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह को थाना कुंवरगांव का चार्ज दिया गया है। कुंवरगांव के प्रभारी निरीक्षक इंद्र कुमार सम्मन सेल के प्रभारी बनाए गए हैं। थाना मुजरिया की प्रभारी निरीक्षक का मुरादाबाद परिक्षेत्र में स्थानांतरण हो गया है। जिसके चलते उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। 

वहीं कोतवाली बिल्सी की महिला रिपोर्टिंग चौकी की उपनिरीक्षक आरती का महिला थाना किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए थाना मुजरिया का चार्ज दिया गया है। महिला थाने की प्रभारी निरीक्षक सीमा का बरेली स्थानांतरण होने की वजह से पुलिस लाइन भेज दिया। वहीं महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई की प्रभारी उपनिरीक्षक संगीता यादव को महिला थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है।

ये भी पढे़ं- Budaun: दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो पति ने पत्नी की नाक पर चाकू से किया वार, महिला घायल

 

संबंधित समाचार