Auraiya: कंचौसी रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल सिस्टम में आई खराबी; 15 मिनट तक खड़ी रही आस्था स्पेशल एक्सप्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

औरैया, अमृत विचार। दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर कंचौसी रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल सिस्टम के एक पोइंट में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण रेल यातायात करीब 20 मिनट तक बाधित रहा। रेलवे के एसएनटी विभाग को इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तकनीकी कार्मिकों ने सिग्नल में आई तकनीकी खामियों को दुरुस्त किया। 

इस बीच स्टेशन पर अयोध्या केंट से सहारनपुर जा रही आस्था स्पेशल एक्सप्रेस 15 मिनट तक खड़ी रही। वहीं पीछे आ रही मालगाड़ी आउटर पर खड़ी रही। इस कारण रेल फाटक भी बंद रहा, इससे दोनों तरफ दूर-दूर तक जाम लग गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन पर सुबह करीब 11 बजकर 25 मिनट पर अचानक स्टेशन के समीप सिग्नल सिस्टम जाम हो गया। 

इस दौरान यार्ड में प्रवेश चुकी आस्था स्पेशल एक्सप्रेस 15 मिनट स्टेशन पर रोके रखा। फाटक बन्द रहने से औरैया कंचौसी और कंचौसी लगरापुर मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। इस संबन्ध में स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया सिग्नल में तकनीकी कमी आने से ट्रेन खड़ी रही।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad: साइबर थाने का विधायक सुशील शाक्य ने किया लोकार्पण; शहर में साइबर अपराधों पर लगेगी लगाम...

संबंधित समाचार