बरेली: फरार हिस्ट्रीशीटर अंकित की पत्नी और हवालात में ब्लेड पहुंचाने वाला गिरफ्तार
एक पव्वे शराब के लिए हवालात की सरिया काटने के लिए पहुंचाया था ब्लेड
बरेली, अमृत विचार। जनपद न्यायालय की सदर हवालात से फरार हुए हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव की पत्नी आशी और खिड़की की सरिया काटने के लिए उसे ब्लेड पहुंचाने वाले बृजमोहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि देसी शराब के सिर्फ एक पव्वे के बदले बृजमोहन हवालात में अंकित को ब्लेड पहुंचाने को तैयार हो गया था।
बिहारीपुर ढाल निवासी हिस्ट्रीशीटर अंकित यादव और सीबीगंज के गांव पस्तौर निवासी गैंगस्टर सचिन सैनी को 23 फरवरी को पेशी के लिए ले जाया गया था। इसी बीच दोनों सदर हवालात की खिड़की की सरिया काटकर फरार हो गए थे। अंकित पर हत्या, अपहरण और लूट के 47 केस दर्ज हैं। सचिन सैनी पर भी कई केस दर्ज हैं। पुलिस की टीमें लगातार दोनों की तलाश में दबिश दे रही हैं लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चला है।
इसी बीच पुलिस को पता चला कि अंकित की पत्नी आशी और ख्वाजा कुतुब बिहारीपुर निवासी बृजमोहन ने उसे हवालात से भगाने में मदद की थी। शुक्रवार को पुलिस ने आशी और बृजमोहन को गिरफ्तार कर लिया। बृजमोहन ने पुलिस को बताया कि वह अंकित का दोस्त है। उसने अंकित की पत्नी के साथ सरिया काटने के लिए उस तक ब्लेड पहुंचा था। फरारी के बाद दोनों को एसओजी समेत पुलिस की छह टीमें तलाश कर रही हैं। एसएसपी ने दोनों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है।
सौ रुपये मिले, 80 का पव्वा खरीदा और 20 का ब्लेड
इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश शर्मा ने बताया कि बृजमोहन नशे का आदी है। उसने पूछताछ में बताया कि अंकित की पत्नी आशी ने उसे सौ रुपये दिए थे। इसके बाद उसने बिहारीपुर चौकी के सामने से ही 20 रुपये में ब्लेड खरीदा था। बचे 80 रुपये की शराब पी ली थी। इसके बाद आशी के साथ कोर्ट पहुंचा। पेशी पर जाते समय अंकित को ब्लेड के टुकड़े दे दिए।
ये भी पढ़ें- बरेली: टीले की खोदाई में निकले 3100 साल पुराने 'मानव कंकाल', दो कमरों का मकान भी मिला
