अमरोहा : झगड़ा निपटाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, किसी तरह वहां से भागकर बचाई जान
मामले में छह नामजद समेत 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट
अमरोहा, अमृत विचार। झगड़ा निपटाने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। चारों तरफ से घिरने के बाद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह गांव से भाग कर अपनी जान बचाई। बाद में थाने से अतिरिक्त फोर्स बुलाकर हालात पर काबू पाया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने छह नामजद समेत 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
घटना अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर की है। यहां रहने वाले बब्बू की शादी नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी युवती के साथ हुई थी। दंपती में विवाद चल रहा है।
शुक्रवार को किसी ने महिला की आत्महत्या करने की झूठी सूचना मायके में दे दी। इसके बाद मायके पक्ष के लोग उसकी ससुराल पहुंच गए। बातचीत के दौरान दोनों पक्ष में मारपीट हो गई। इसकी सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर पहुंच गई। इसके बाद थाने से दरोगा व पुलिसकर्मी भी आ गए। पुलिस दोनों पक्षों को समझने का प्रयास कर रही थी। इस दौरान पुलिस के सामने ही बाइकों में तोड़फोड़ कर दी गई।
दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे वह लोहे की रॉड से पुलिस कर्मियों पर ही हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। जानकारी मिलते ही अतिरिक्त फोर्स भेजी गई। इसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया। पुलिस तीन हमलावरों गांव उमरपुर निवासी बबलू, नाजिम, शहाबुद्दीन और इमामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य मौके से भाग गए। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि छह नामजद समेत 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना की जांच की जा रही है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Amroha News : छेड़छाड़ के आरोपी को मिली पांच चप्पल मारने की सजा, पंचायत ने सुनाया फरमान
