कानपुरवासियों के लिए जेके समूह का अच्छा प्रयास...त्रिनेत्र कैमरे लगाने के लिए 15 चौराहों को लिया गोद, पढ़ें- पूरी खबर
कानपुर में त्रिनेत्र कैमरे लगाने के लिए जेके समूह ने 15 चौराहों को गोद लिया
कानपुर, अमृत विचार। शहर के नागरिकों की सुरक्षा और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने सम्भ्रांत नागरिकों से ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान में जुड़कर महत्वपूर्ण चौराहों और तिराहों को गोद लेकर सीसीटीवी लगाने की अपील की थी। इसके बाद प्रमुख व्यवसायिक कंपनी जेके ग्रुप ने सामाजिक जिम्मेदारी के तहत हाथ आगे बढ़ाए हैं। जेके ग्रुप ने शहर के 15 महत्वपूर्ण चौराहे को कैमरे लगाने के लिए गोद लेने की बात कही है।
जेके ग्रुप के निदेशक अभिषेक सिंघानियां की पहल पर शमिवार को पुलिस कार्यालय में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से जेके अर्बनस्केप्स डेवलपर्स लिमिटेड कंपनी के डॉयरेक्टर आशीष चौहान ने मुलाकात की। इस दौरान कंपनी की तरफ से प्रथम चरण में ऑपरेशन त्रिनेत्र में कैमरों की स्थापना के लिए गोद लिए जाने वाले 15 चौराहों की सूची के साथ सहमति पत्र प्रदान किया गया।
कंपनी ने शहर में प्रवेश और निकास के महत्वपूर्ण बिन्दुओं वाले स्थान भी शीघ्र गोद लेने का आश्वासन दिया। पुलिस कमिश्नर ने त्रिनेत्र एंबेसडर अभिषेक सिंघानियां की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रुप ऑफ कंपनीज द्वारा पहले ही विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से शहरवासियों एवं समाज की सेवा की जा रही है। उम्मीद है कि शहर के अन्य सम्भ्रांत व अच्छे नागरिक आगे बढ़कर त्रिनेत्र एंबेसडर प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान करेंगे।
पुलिस कमिश्नर आए दिन किसी न किसी थानाक्षेत्र का निरीक्षण करते हैं। उनका सबसे पहला उद्देश्य क्षेत्र को त्रिनेत्र कैमरों से लैस करने का है। वह क्षेत्रीय लोगों के साथ थाना पुलिस को भी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करते हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में लगातार कैमरे लगाए जा रहे हैं। अब तक कई घटनाओं का खुलासा कैमरों के कारण हुआ है।
