Kanpur: सीएम ग्रिड से पांच सड़कें बनने का रास्ता साफ...पोल शिफ्टिंग में केस्को के संशोधित आगणन में बढ़ गया खर्च

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सीएम ग्रिड से पांच सड़कें बनने का रास्ता साफ

कानपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सीएम ग्रिड) योजना के तहत शहर में बनने वाली पांच सड़कों के लिए 193.81 करोड़ रुपये का संशोधित बजट स्वीकृत हो गया है। यूरीडा (अरबन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी) ने इन सड़कों के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

पहले भेजे गए प्रोजेक्ट में खामियों के बाद नगर विकास विभाग ने बदलाव के निर्देश दिए थे, इसके बाद भेजे गए फाइनल प्रपोजल को परीक्षण के बाद मंजूरी प्रदान कर दी गई। नगर निगम अधिकारियों को 10 मार्च तक बजट की पहली किस्त मिलने की पूरी उम्मीद है, इसके तुरंत बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।

आधुनिक तकनीक से होगा निर्माण

पहले भेजे गये प्रस्ताव में प्रोजेक्ट की लागत 180 करोड़ रुपये थी। लेकिन पोल शिफ्टिंग में केस्को के संशोधित आगणन तथा निर्माण में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किए जाने से संशोधित प्रोजेक्ट की लागत 193 करोड़ 81 लाख 91 हजार रुपये पहुंच गई।

यूरीडा सीईओ की संस्तुति के बाद बजट जारी करने के लिए फाइल आगे बढ़ा दी गई है। अब शासन के आर्किटेक्ट्स डिजाइन और इस्टीमेट चेक करेंगे। इसके बाद फाइनेंशियल संस्तुति मिलते ही नगर निगम को बजट जारी हो जाएगा। 

20 साल तक टिकाऊ रहेंगी सड़कें

सीएम ग्रिड की सड़कों के निर्माण में नगर निगम एक्स्ट्रा एडवांस सिविल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा। इसमें इंटलरलॉकिंग की जगह स्टेंपड कांक्रीट लगाई जाएगी। रोड साइड रेलिंग, 7-वें मल्टी वायर यूटिलिटी डक्ट बनेंगे। इससे बार-बार खुदाई का झंझट खत्म हो जाएगा।

सड़कों की चौड़ाई और मोटाई भी ज्यादा रहेगी। इससे हैवी लोड में भी सड़कें नहीं टूटेंगी। प्रपोजल तैयार करने वाली टेक्निकल टीम का मानना है जो सड़कें बनकर तैयार होंगी, वे 15 से 20 साल तक टिकाऊ रहेंगी। इसी कारण पहले भेजे प्रस्ताव और स्वीकृत लागत में फर्क आया है। 

सीएम ग्रिड प्रोजेक्ट में शामिल सड़कें -

जोन- 1 में घंटाघर से ग्रीन पार्क चौराहा तक 2.89 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण। इसकी कुल लागत 21.53 करोड़ रुपये है।

जोन 2 में एनएच 19 से राजाराम चौराहा, नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए हमीरपुर मुख्य मार्ग तक 4.38 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण व सुधार कार्य। इसकी लागत 42.35 करोड़ रुपये हैं।

जोन 3 के अंतर्गत बर्रा बाईपास से रामबाग तिराहा होते हमीरपुर मुख्य मार्ग तक 6.05 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण। इसकी लागत 64.51 करोड़ रुपये है। 

जोन 3 में बाबा कुटी चौराहे से सोंटे वाले बाबा मंदिर होते हुए अलंकर गेस्ट हाउस तक 2.34 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर लगभग 21. 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

जोन 6 के अंतर्गत बगिया क्रॉसिंग कल्याणपुर से केसा तक 1.15 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर 13.13 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

यूटिलिटी डक्ट से खोदाई की जरूरत नहीं पड़ेगी

सीएम ग्रिड की सड़कों के किनारे यूटिलिटी डक्ट का निर्माण कराया जाएगा, जिससे टेलीकॉम, विद्युत केबिल, पानी की पाइप लाइन डालने या मरम्मत करने के लिए सड़क या फुटपाथ की खोदाई नहीं करनी पड़ेगी। सड़क के दोनों किनारों पर पानी की निकासी के लिए नाले व ड्रेनेज सिस्टम होगा। खूबसूरत डिवाइडर, फुटपाथ, आईलैंड और बेहतरीन स्ट्रीट लाइटें लगेगी।

प्रोजेक्ट में संशोधन के बाद 193.81 करोड़ रुपये से पांच सड़कों का प्रस्ताव यूरीडा ने स्वीकृत कर दिया है। इससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर को नया आयाम मिलेगा।- शिवशरणप्पा जीएन, नगर आयुक्त

ये भी पढ़ें- कानपुरवासियों के लिए जेके समूह का अच्छा प्रयास...त्रिनेत्र कैमरे लगाने के लिए 15 चौराहों को लिया गोद, पढ़ें- पूरी खबर

संबंधित समाचार