होली खेलें रघुवीरा... मालिनी अवस्थी ने सोनचिरैया टीम के साथ भजन प्रस्तुत कर मोहा लोगों का मन, खूब बजीं तालियां  

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या, अमृत विचार। राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित हो रहे रामोत्सव में तुलसी उद्यान में रविवार को आयोजित भक्ति उत्सव में पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी की सोनचिरैया टीम ने प्रस्तुति दी। ‘बाजत अवध बधाइयां, दशरथ घर सोहर हो जन्मे है दीन दयालस्...’ और ‘होलो खेले रघुवीरा अवध में होली खेली रघुवीरा...’ की प्रस्तुत देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें देश अलग-अलग क्षेत्र से 100 से अधिक महिलाएं शामिल हुईं।

मुख्य आयोजक लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने कहा कि अयोध्या प्रभु राम की धरती है। संसार में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो राम भक्त न हो। यह भक्ति उत्सव कलाओं के माध्यम अपनी भक्ति को प्रस्तित करने का माध्यम है। वार्षिक उत्सव के रूप में आज दो दिवसीय आयोजन किया गया है।

सोनचिरैया टीम की सदस्य प्रियंका शुक्ला ने जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए कहा कि आज लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर और मुंबई आदि स्थानों से हम सभी प्रभु श्रीराम के चरणों में अपने भजन व लोकगीत प्रस्तुत करने आए हैं। हरीतिमा पंत ने कहा कि अयोध्या में प्रस्तुति देना हमारा सौभाग्य है। यहां भजन और होली के गीतों की प्रस्तुति देकर मन अह्लादित हो गया।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक पर यूपी सरकार ने गिराई गाज, पद से किया निलंबित, विभाग में हड़कंप

संबंधित समाचार