हल्द्वानी: बनभूलपुरा दंगा: नहीं मिली मोईद की रिमांड, फिर कोशिश करेगी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा हिंसा का मास्टर माइंड कहे जा रहे अब्दुल मलिक दोबारा जेल पहुंच चुका है। जिसके बाद पुलिस ने अब्दुल मोईद की रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई, लेकिन न्यायालय ने रिमांड देने से इंकार कर दिया। पुलिस मोईद की रिमांड को जरूरी मान रही है और रिमांड के लिए पुलिस दोबारा कोशिश करेगी। 

बता दें कि बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हिंसा भड़की थी और इसकी शुरुआत मलिक का बगीचा में उस जमीन से हुई, जिस पर अब्दुल मलिक अपना दावा कर रहा था। पुलिस अब्दुल मलिक को हिंसा का मास्टर माइंड मान रही है। 23 फरवरी को मलिक की दिल्ली से गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद उसे कोर्ट की संस्तुति के बाद रिमांड पर लिया गया।

रिमांड खत्म होने के बाद मलिक दोबारा नैनीताल जेल पहुंच चुका है। रिमांड के दौरान मलिक से करीब दो सौ सवाल पूछे गए। इस बीच अब्दुल मोईद की भी गिरफ्तारी हो गई। सूत्रों का कहना है कि मलिक से पूछे गए सवालों को वेरीफाई करने के लिए पुलिस ने न्यायालय से मोईद के रिमांड की डिमांड की, लेकिन कोर्ट ने रिमांड देने से इंकार कर दिया। अब पुलिस दोबारा रिमांड के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। 

संबंधित समाचार