कौशांबी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, पांच अन्य गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में मंगलवार भोर ट्रक की चपेट में आने से बोलेरो  सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये मृतकों के आश्रितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिये हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानपुर प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कशिया पश्चिम गांव के पास बारातियों से भरी हुई बोलेरो खड़े हुए ट्रक में पीछे से टकरा गई जिसमें एक मासूम बालिका सहित तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई ,जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए प्रयागराज स्थित स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया के कौशांबी के पिपरीथाना क्षेत्र के मानौरी बाजार निवासी दीपक वर्मा की बरात फतेहपुर जिले के हदगांव गई हुई थी। आज भोर में बोलेरो से बाराती मनोरी लौट रहे थे। जैसे ही कशिया पश्चिम गांव के सामने पहुंचे कि बोलेरो कार सड़क पर खड़ी हुई ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में बोलेरो चालक इंद्रेश शर्मा निवासी पिपरी के अलावा देवांशी (4) और वराज कुमार (45) की मौके पर मृत्यु हो गई गई। अन्य पांच बार बाराती गंभीररूप से घायल हो गये।

यह भी पढ़ें;-Yogi Adityanath Cabinet: आज हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, ओपी राजभर समेत इन नेताओं का मंत्री बनना तय

संबंधित समाचार