Google प्ले स्टोर पर भारतीय ऐप फिर से होंगे बहाल, अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। गूगल अपने प्ले स्टोर से हटाए गए भारतीय ऐप को फिर बहाल करने के लिए सहमत हो गई है। सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि विवादास्पद भुगतान मुद्दे के समाधान के लिए सभी पक्ष मिलकर काम करेंगे। 

गूगल और प्रभावित स्टार्टअप इकाइयों ने सोमवार को सरकार के साथ कई दौर की चर्चा की। इसके बाद गूगल ने हटाए गए ऐप को बहाल करने पर सहमति जताई। मंत्री ने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि गूगल और स्टार्टअप समुदाय आने वाले महीनों में एक दीर्घकालिक समाधान तक पहुंचने में सक्षम होंगे।’’

ये भी पढे़ं-  शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे गिरकर 82.92 पर पहुंचा

 

संबंधित समाचार