Video: कांग्रेस के पूर्व MLC दीपक सिंह ने मंत्री स्मृति ईरानी को किया challenge, बोले-अमेठी की जनता करना चाहती है बहस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमेठी, अमृत विचार। कांग्रेस पार्टी के पूर्व एमएलसी ने एक पत्र जारी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर कहा है कि अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जनता खुली बहस करना चाहती है। दीपक सिंह ने कहा कि बहस में मंहगाई, चीनी, गैस सिलेंडर, पेपर लीक जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं की जाएगी। 

पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने पत्र जारी कर वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर कहा है कि अमेठी सांसद व केंद्रीय स्मृति ईरानी ने मोदी जी और राहुल जी के बीच बहस करने की इच्छा प्रकट की थी। लेकिन शायद उन्हें नहीं जानकारी है कि राहुल जी पहले ही मोदी जी को बहस की चुनौती दे चुके हैं। पत्र और वीडियो के माध्यम से दीपक सिंह ने स्मृति ईरानी को चैलेंज करते हुए कहा है कि अपना बताइए, अमेठी वाले बहस करना चाहते हैं, बहस कब करेंगी.....? समय और स्थान खुद ही तय कर लीजिए। दीपक सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री मुझसे बहस करती हैं तो यह भरोसा देता हूं कि मंहगे सिलेंडर, आपके 13 रुपये किलो चीनी वाले वादे, बेरोजगारी, पेपर लीक, मंहगाई, भाजपा से आई भ्रस्टाचारी नेताओं की बाढ़ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर बहस के दौरान नहीं लाऊंगा। 

18 - 2024-03-05T185102.833

उन्होंने कहा कि बहस सिर्फ अमेठी के हित और विकास, आपके सांसद और महिला एवं बाल विकास मंत्री के तौर पर अमेठी में जो विकास अवरुद्ध हुआ है, वहीं तक केंद्रित रहूंगा, हिम्मत साथ दे तो समय और स्थान बता दीजिएगा। पूर्व एमएलसी का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बड़ी तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें -योगी मंत्रिमंडल विस्तार: ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान समेत इन नेताओं ने ली शपथ, CM योगी ने दी बधाई

संबंधित समाचार