खटीमा: महाविद्यालय में एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता भिड़े

खटीमा: महाविद्यालय में एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता भिड़े

खटीमा, अमृत विचार। एचएनबी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ व एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चल रहे धरने को लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है।
 
सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति देने की मांग को लेकर छात्रसंघ व एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय में पिछले दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच एनएसयूआई व एबीवीपी कार्यकर्ताओं में कहासुनी, धक्का-मुक्की और फिर मारपीट पर उतारू हो गए। कॉलेज प्रशासन की सूचना पर मौके पर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट व पुलिस की टीम पहुंच गई। पुलिस ने मामले को शांत कराया।
 
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में नामजद तहरीर सौंपकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। एबीवीपी व छात्रसंघ सचिव अर्पित कलौनी, उपाध्यक्ष शुभम पटवा, रोहित जोशी, अंजलि पांडेय, नेहा पोखरिया व महिमा राजपूत ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मंगलवार को लगभग साढ़े 11 बजे वह महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर कॉलेज प्रशासन से वार्ता कर रहे थे कि एनएसयूआई कार्यकर्ता व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिसमें उनको गुम चोटे आई हैं।
 
इधर एनएसयूआई नेता दीपक मुंडेला ने कई छात्र नेताओं पर पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मुडेला ने कहा कि महाविद्यालय में परीक्षा चल रही है। मंगलवार को प्रैक्टिल चल रहा था। इस पर धरने पर बैठे एनएसयूआई कार्यकर्ता व छात्रसंघ के कुछ पदाधिकारी परीक्षार्थियों को गेट से अंदर नहीं जाने दे रहे थे। इस पर उन्होंने परीक्षार्थियों को प्रैक्टिल देने के लिए कहा तो उन्होंने उनके साथ धक्का-मुक्की करते मारपीट कर दी।
 
वहीं कोमल चंद व मेघना गुप्ता ने भी पुलिस को तहरीर सौंपकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा उनके साथ अभद्रता करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है और जांच कर कार्रवाई की जाएगी।