Kanpur: ट्रक के केबिन में किशोरी से दुष्कर्म; भाई के साथ उन्नाव जा रही थी पीड़िता, वारदात के समय भाई गया था शौच करने...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

पुलिस ने टरकाया, मुश्किल से लिखी रिपोर्ट

कानपुर, अमृत विचार। बिधनू में शंभुआ आरओबी के पास बड़े भाई के साथ उन्नाव जा रही हमीरपुर की किशोरी से ट्रक चालक के केबिन में दुष्कर्म किया। पीड़िता का भाई शौच के लिए चला गया था। इसी दौरान आरोपी ने उसको निशाना बनाया। वापस लौटने पर भाई को जान से मारने की धमकी दी।  

हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां उन्नाव स्थित एक ईंट भट्ठे में रहकर मजदूरी करती है। पिता दिव्यांग हैं। 24 फरवरी की शाम वह बड़े भाई के साथ मां के पास उन्नाव जा रही थी। पड़ोसी गांव के चालक पिंटू के ट्रक में दोनों बैठ गए। बिधनू शंभुआ आरओबी के पास उसका भाई ट्रक से उतरकर खेत की ओर शौच के लिए चला गया। 

इस दौरान पिंटू ने क्लीनर से ट्रक के केबिन के दरवाजे बंद करवा दिए। जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। शौच से लौटे भाई के विरोध पर पिंटू ने क्लीनर के साथ दोनों को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्नाव स्थित ईंट भट्टे के पास दोनों को उतारकर लखनऊ की तरफ भाग गए। घटना के दूसरे दिन पीड़िता दिव्यांग पिता, मां और भाई के साथ कुरारा थाने पहुंची। जहां से उसे बिधनू के लिए भेज दिया गया। 

बिधनू पहुंचने पर पुलिस ने फिर से उसे कुरारा भेज दिया। दोनों थानों के चक्कर लगाकर थक चुकी पीड़िता ने पुलिस  अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद बुधवार को बिधनू पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा। एसीपी घाटमपुर रंजीत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: गलतियों से बचने के लिए शरिया हेल्प लाइन नंबर जारी; मिलेगी रमजान से जुड़ी सभी जानकारी

संबंधित समाचार