Budaun: पिकअप की टक्कर से युवक की मौत, पांच घायल
बिसौली, अमृत विचार। कोतवाली बिसौली क्षेत्र में दूध के बाल्टे लदी पिकअप ने तीन बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। भीड़ ने जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें पिकअप चालक के खिलाफ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।
थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव बेहटरा निवासी टिंकू अपने चचेरे भाई मोनू के साथ अपनी फुफेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जिला बरेली के कस्बा सिरौली गए थे। गुरुवार को दोनों भाई बाइक से वापस लौटे। कोतवाली बिसौली क्षेत्र में गांव अपगना और सलेमपुर के बीच दुग्ध वाहन ने उनकी और पास से जा रही दूसरी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में टिंकू की मौके पर मौत हो गई जबकि उनके चचेरे भाई मोनू और दूसरी बाइक पर सवार दंपती और तीसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। बाइकों को टक्कर मारकर चालक पिकअप के साथ भाग गया। गुस्साए लोगों ने जाम लगाने की कोशिश की। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस पहुंची। लोगों को शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम और घायलों को सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल चले गए।
ये भी पढे़ं- बदायूं: कातिलाना हमला और धमकी देने के आरोपी को 10 साल की कैद, 51 हजार का जुर्माना
