किराए के रूम एप से बुकिंग में नाम पर 94 हजार की ठगी, साल 2023 का मामला 24 में FIR...जानिए मामला
मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली में किराए के लिए रूम की एप से बुकिंग करने के मामले में युवक कुल 94,000 रुपये की ठगी का शिकार हो गया है। इस मामले में पीड़ित ने मझोला थाने में संबंधित दो लोगों, सचिन कुमार व सूरज सोरी को नामजद किया है। बुद्धि विहार फेज-2 आवास विकास के युवराज सिंह ने बताया कि वह दिल्ली में आइटी कंपनी में जॉब करते हैं। वह वीडियो एडिटिंग व कंटेंट राइटिंग का काम करते हैं। उन्होंने दिल्ली में रहने के लिए द्वारिका सेक्टर-7 के अपार्टमेंट में एक रूम मैजिक ब्रिक्स एप के माध्यम से बुक किया था।
जिसमें वह साइबर क्राइम का शिकार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना उनके साथ तीन दिसंबर 2023 को हुई थी। इस मामले में उन्होंने मझोला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। बाद में उन्होंने एसएसपी कार्यालय में 30 जनवरी को प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर अब एसएसपी के निर्देश पर मझोला थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में नामजद एफआईआर दर्ज की है।
युवराज ने बताया कि एप के माध्यम से रूम बुक करने वाले सचिन कुमार ने अपने को संबंधित भवन का मालिक बताया। डीलर सूरज सोरी को बताकर उसका फोन नंबर दिया था। उसने रूम बुक करने के लिए पहले सिक्योरिटी मनी के तौर पर 2,000 रुपये जमा कराए थे। इसके बाद उसने रूम के किराए के तौर पर 6,099 रुपये और जमा करने को कहा। जिस पर उनसे डीलर की आवाज समझने में त्रुटि हुई और उन्होंने 6,999 रुपये यूपीआई से संबंधित क्यू-आर कोड स्कैन कर ट्रांसफर कर दिए थे।
इस पर ठग ने कहा कि आपने रुपये अधिक भेज दिए हैं, सर्वर कैच नहीं करेगा और ये रुपये भी रिटर्न नहीं हो पाएंगे। बेहतर होगा कि फिर से रुपये ट्रांसफर करो और वह धनराशि 6,099 रुपये कम या अधिक नहीं होनी चाहिए। युवराज ने बताया कि उन्होंने ऐसा ही किया। फिर कुछ देर बाद उन्होंने ठग से संपर्क किया तो बोला, आपने निश्चित अवधि समाप्त होने के बाद रुपये ट्रांसफर किए हैं। इसलिए फिर से आपको उतने ही रुपये ट्रांसफर करने होंगे।
युवराज ने तीसरी बार फिर 6,099 रुपये ट्रांसफर किए तो ठग ने कहा कि कंप्यूटर स्क्रीन पर शो नहीं हो रहा है। इसके बाद उन्होंने 10,000 रुपये ट्रांसफर किए तो ठग ने उनसे कहा कि आपका समय और रुपये दोनों बर्बाद हो रहे हैं। निश्चित समय का ध्यान रखकर रुपये भेजो जिस पर उन्होंने उसके कहने पर 16,000 रुपये भेजे तो ठग बोला कि काफी समय बीतने के बाद रुपये ट्रांसफर हुए हैं, इसलिए अब जुर्माने के तौर पर आपको कुछ रुपये जमा करने होंगे, तभी हो पाएगा। इसके बाद उन्होंने 26-26,000 रुपये दो बार उसे ट्रांसफर किए थे। इसके बाद उन्हें समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो रहे हैं लेकिन, तब तक उन्होंने कुल 94,000 रुपये गंवा चुके थे।
ये भी पढ़ें :- 65 लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, एक ही परिवार के 26 लोग शामिल...कई की हालत नाजुक
