पैरा निशानेबाजी विश्व कप : मोना और आदित्य की जोड़ी ने मिश्रित टीम राइफल में जीता रजत पदक
10m Air Rifle Standing
नई दिल्ली। भारत की मोना अग्रवाल और आदित्य गिरी की जोड़ी ने पैरा निशानेबाजी विश्व कप में मिश्रित टीम एयर राइफल स्टैंडिंग (एसएच1) स्पर्धा में रविवार को रजत पदक जीता। भारत ने रविवार को दो रजत और दो कांस्य पदक जीते। टोक्यो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल और उनकी जोड़ीदार रुबीना फ्रांसिस मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच1) स्वर्ण पदक मैच में चीन के ली मिन और यांग चाओ से 12-16 से हार गए। भक्ति शर्मा और रुद्राक्ष खंडेलवाल की भारतीय जोड़ी ने इस स्पर्धा में येनिग्लाडिस सुआरेज और लोरिगा रोड्रिग्ज की क्यूबा की जोड़ी को 16-8 से हराकर कांस्य पदक भी जीता।
#Silver🥈 delight for Team 🇮🇳 at the WSPS World Cup, 🔫 New Delhi
— SAI Media (@Media_SAI) March 10, 2024
Many congratulations to the R10 Mixed 10m Air Rifle Standing SH Team of Mona 😍 Agarwal & Aadithya Giri clinching that🥈
Well done guys!🎉👏@OfficialNRAI @ParalympicIndia pic.twitter.com/pIbZLlRT5N
मौजूदा विश्व कप में यह मोना का दूसरा पदक है। जयपुर की 37 साल की इस निशानेबाज ने शनिवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक के साथ पेरिस पैरालम्पिक का कोटा हासिल कर लिया । क्वालीफिकेशन में मोना ने 315.4 जबकि गिरी ने 307.5 का स्कोर किया, इस जोड़ी ने 622.9 का स्कोर बनाकर चीन की टीम के साथ स्वर्ण पदक की भिड़ंत तय की। चीन की जोड़ी 627.9 का स्कोर बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था। अवनि (310.9) और स्वरूप (308.6) की अन्य भारतीय जोड़ी 619.5 अंक के साथ क्वालीफिकेशन में यूक्रेन के बाद चौथे स्थान पर रही।
यूक्रेन की जोड़ी ने 622.3 अंक अर्जित किए। मिश्रित टीम 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग (एसएच2) स्पर्धा में भारत की पावनी बनोथ और सत्या जनार्दन रायना की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की नताली ब्रुन्जेल और किरनजीत सिंह की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 17-15 से हराकर कांस्य पदक अर्जित किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण ब्राजील की जेसिका डियाने माइकलैक और ब्रूनो स्टोव किफर ने जीता। इस जोड़ी ने अमेरिका की मैडिसन चैंपियन और बेन हेज की टीम को 16-6 से हराया।
मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस की जोड़ी मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल (एसएच1) स्पर्धा में 570 के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन विश्व रिकॉर्ड (क्यूडब्ल्यूआर) की बराबरी करके शुरुआती दौर में शीर्ष पर रहने के बाद स्वर्ण पदक की दावेदार थी। नरवाल ने 284 जबकि रूबीना ने 286 अंक हासिल किए। ली मिन और यांग चाओ की चीन की जोड़ी 562 के कुल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रही। चीन की जोड़ी ने हालांकि फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को स्वर्ण से वंचित कर दिया।
ये भी पढे़ं : मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा कप्तान के रूप में बेहतर थे, उनके गेंदबाजों ने कमाल किया : ग्रीम स्वान
