Kanpur: बौद्ध नगर स्टेशन के पास मेट्रो का आखिरी पिलर्स भी तैयार...यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक ने कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के बौद्ध नगर स्टेशन के पास मेट्रो का आखिरी पिलर्स भी तैयार

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर मेट्रो परियोजना के कॉरिडोर-एक (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत बारादेवी से नौबस्ता के बीच बन रहे एलिवेटेड सेक्शन के सारे पिलर्स का निर्माण पूरा हो गया। लगभग पांच किमी. लंबे इस सेक्शन में कुल 276 पिलर्स तैयार किए गए हैं।

शनिवार और रविवार रात को यूपीएमआरसी के सिविल इंजीनियरों ने निर्माणाधीन बौद्ध नगर स्टेशन के पास निर्माण स्थल पर आखिरी पियर की कास्टिंग शुरू की, जो सुबह तक पूरी कर ली गई। 

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा, कि कानपुर मेट्रो परियोजना के बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन का सिविल निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमने इस सेक्शन के सारे पिलर्स तैयार कर लिए हैं और जल्द ही सभी पियर कैप्स और यू-गर्डर्स का काम भी पूरा हो जाएगा।

हम दिसम्बर, 2021 में निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रयॉरिटी सेक्शन (आईआईटी से मोतीझील) पर यात्री सेवा आरंभ करने के बाद हम कॉरिडोर-एक के बैलेंस सेक्शन में भी समयबद्ध प्रगति कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मेट्रो अवसंरचना में पियर निर्माण स्थल पर ही तैयार होते हैं, जबकि पियर कैप और गर्डर प्री कास्ट होते हैं, जिन्हें कास्टिंग यार्ड में तैयार किया जाता है और फिर क्रेन की सहायता से कॉरिडोर में निर्धारित स्थान पर रखा जाता है। निर्माण स्थल पर ही तैयार होने वाली अवसंरचनाओं जैसे पाइलिंग,  पाइल कैप्स और पियर्स का निर्माण अब पूरा हो गया है।

8 अगस्त 2022 को हुआ था काम शुरू

बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में निर्माण कार्यों का शुभारंभ 8 अगस्त 2022 को हुआ था। इस सेक्शन के अंतर्गत बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता 5 मेट्रो स्टेशन निर्माणाधीन हैं। लगभग 1.5 माह पूर्व 29 जनवरी 2024 को उक्त सेक्शन की पाइलिंग, जिसे मेट्रो कॉरिडोर की नींव भी कह सकते हैं, का कार्य संपन्न हुआ था।

ये भी पढ़ें- Kanpur: राम मंदिर दर्शन के लिए गए छह जिगरी दोस्त, घर आई मौत की खबर, सोशल मीडिया में वो आखिरी सेल्फी...

संबंधित समाचार