बरेली: 450 मरीजों को लगी एंटी रेबीज वैक्सीन, ना करें नजरअंदाज...ऐसे बरतें सावधानी बरतें
फोटो- 300 बेड अस्पताल स्थित एआरवी केंद्र पर मौजूद स्टाफ।
बरेली, अमृत विचार: तीन सौ बेड अस्पताल में एआरवी केंद्र पर सोमवार को रिकार्ड 450 मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई। ओपीडी के दौरान केंद्र पर मरीजों की कतार लगी रही। जिले में कुत्ता और बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इनके काटने से जख्मी हुए लोग एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने के लिए सरकारी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। ऐसे मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एआरवी केंद्र प्रभारी डॉ. वैभव शुक्ला के अनुसार पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है।
यह सावधानी बरतें
जानवर के काटने के बाद घाव को साबुन और साफ पानी से तुरंत धोएं और स्प्रिट से काटने वाले स्थान का साफ करें, एंटी रैबीज वैक्सीन का पूरा कोर्स करें, घाव पर मिर्च, सरसों का तेल आदि न लगाएं।
