Kanpur: बरकतों का महीना रमजान आज से शुरू; मस्जिदों में उमड़े नमाजी, मुबारकबाद का चला दौर, युवाओं में दिखा उत्साह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में चांद का दीदार होते ही रमजान का महीना शुरू हो गया। अकीदतमंदों ने चांद का दीदार कर एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। इस दौरान युवाओं ने उत्साह में आतिशबाजी भी की। रहमतों और बरकतों का महीना रमजान शुरू होते ही खरीदारी के लिए भी लोग उमड़े। खासतौर पर खजूर और मीठे शरबत की खरीदारी हुई। लोगों ने आतिशबाजी की।

रमजान महीने का ऐलान होते ही मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। मस्जिदों सहित सैकड़ों जगहों पर सामूहिक रूप से तरावीह की नमाज अदा की गई। घनी आबादी वाले इलाकों में देर रात तक चहल-पहल रही। नमाज के बाद लोग सहरी के लिए खरीदारी करते रहे। रोयत-ए-हिलाल कमेटियों ने सोमवार को रमजान का चांद देखने की अपील की थी। शाम को लोग चांद देखने के लिए ऊंचे स्थानों पर पहुंचे। 

चांद नजर आते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आतिशबाजी कर इस माह का स्वागत किया गया। एक दूसरे को रमजान की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया। परेड, यतीमखाना, बाबू पुरवा, रौशन नगर में अचानक दुकानों में भीड़ बढ़ गई। फलों के साथ ही खजूर की भी खरीदारी हुई। दुकानों में बाहर मुल्कों से आया सूखा खजूर लोगों को काफी पसंद आया। इसी तरह ब्रांडेड शरबत की भी बाजार में मांग रही। देर रात तक लोग रमजान का चांद दिखने की खुशी मनाते रहे।

यह भी पढ़ें- सांसद सत्यदेव पचौरी ने कानपुर लोकसभा सीट से टिकट पाने के लिए चला दांव; पीएम मोदी को लिखा पत्र... जानें मामला

संबंधित समाचार