रुद्रपुर: ठुकराल के करीबी ने छोड़ा साथ, विधायक शिव ने लगाया गले
रुद्रपुर, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में साये की तरह पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का साथ देने वाले आशीष छाबड़ा ने आखिरकार ठुकराल का हाथ छोड़कर विधायक शिव अरोरा का हाथ थाम लिया है। जिसके बाद विधायक ने अरोरा सहित भाजपा में आए कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर स्वागत किया और छाबड़ा को गले लगाया।
मंगलवार को पूर्व विधायक ठुकराल के प्रवक्ता आशीष छाबड़ा प्रमोद मित्तल सहित समर्थकों के साथ विधायक कार्यालय पहुंचे और ठुकराल का साथ छोड़ने की घोषणा कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। जिस पर विधायक अरोरा ने माला पहनाकर गले लगाया और भाजपा में पूर्ण सम्मान देने का आश्वासन दिया। विधायक अरोरा ने कहा कि मोदी और धामी सरकार की विकासपरख सोच का ही परिणाम है कि देश-प्रदेश में कांग्रेस व अन्य दलों के अलावा स्वतंत्र नेताओं का दामन छोड़कर समर्थक भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि दो साल के कार्यकाल में उनका उद्देश्य यही रहा है कि सभी को साथ लेकर पार्टी की मुख्यधारा से जोड़ना है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, सुनील ठुकराल, किरण विर्क, मनोज मदान, प्रमोद शर्मा, प्रमोद मित्तल, मयंक कक्कड़, विक्की छाबड़ा, शिव कुमार गंगवार, बिट्टू चौहान, नोनी ग्रोवर, कन्नू गुंबर, वासु गुंबर, सोनू वर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।