Kannauj: सीएए लागू होने पर जिले में रही पुलिस की चौकसी; बीएसएफ के जवानों ने पुलिस के साथ किया रूट मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू होने के बाद यूपी में हाई अलर्ट के चलते जिले में दिन भर पुलिस चौकन्नी रही। पुलिस ने बीएसएफ के साथ जिले भर में रुट मार्च किया। जनता को सुरक्षा का भरोसा दिया। केंद्र सरकार ने नागरिक संसोधन अधिनियम को लागू कर दिया है। इसके लागू हो जाने के बाद जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है। 

शासन से आये आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसपी अमित कुमार आनन्द ने पुलिस व प्रशासनिक मशीनरी को सक्रिय कर दिया है। जिले के प्रमुख कस्बों में पुलिस बीएसएफ जवानों के साथ रूट मार्च कर रही है। मंगलवार को सदर कोतवाली प्रभारी विष्णुकांत तिवारी ने बीएसएफ जवानों के साथ शहर में रूट मार्च किया। 

इस दौरान वह सदर कोतवाली से शेखपुरा मोहल्ला होते हुए सिपाही ठाकुर, मिठाई गली होते हुए नगरपालिका से कोतवाली तक गए। पुलिस ने जनता व व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वह पूर्ण सुरक्षा में अपने व्यापार को करें। किसी तरह की दिक्कत होने पर पुलिस को जानकारी दें। सुरक्षा को लेकर शहर व कस्बों के प्रमुख चौराहों पर पुलिस पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है। वह चौबीस घंटे लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। 

ड्रोन कमरे से भी शहर में निगरानी की जा रही है। इसी तरह गुरसहायगंज, छिबरामऊ, तालग्राम, तिर्वा समेत अन्य कस्बों में पुलिस पीएसी के अलावा बीएसएफ के जवान लगातार निगरानी कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। यदि किसी ने अफवाह फैलाई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इसके लिये विशेष निगरानी पुलिस टीम कर रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: श्वान पिला रही थी पिल्लों को दूध; नशेबाज ने डंडे से सिर पर किए कई वार, कुछ देर तड़पती रही श्वान फिर हुई मौत

संबंधित समाचार