लखनऊ: आइस्क्रीम के रुपयों को लेकर विवाद में फायरिंग, दो गिरफ्तार, एक फरार, देखें वायरल video

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ, अमृत विचार। ठाकुरगंज इलाके में आइस्क्रीम के रुपयों को लेकर कार चालक की दुकानदार से मारपीट हो गई। दुकानदार के भाई पर लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि कार चालक की तलाश कर रही है।

थाना अंतर्गत हरिनगर निवासी ऋषभ सिंह ने गुरुवार रात करीब 9 बजे आइस्क्रीम खाई और रुपये दिये बिना ही जाने लगा। दुकानदार राहिब ने रुपये मांगे दो दोनों के बीच गाली-गलौज व मारपीट होने लगी। इस बीच राहिब का भाई कमर लाइसेंसी पिस्टल लेकर पहुंच गया। उसे आया देख ऋषभ ने अपनी कार से भागने का प्रयास किया। कार गली में खड़ी बाइक से टकरा गई, इस पर वह कार छोड़ कर भाग निकला। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल समेत कम्बर जफर और भाई राहिब को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कार कब्जे में लेकर ऋषभ की लताश में पुलिस जुटी है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने फायरिंग की घटना से इनकार करते हुये मारपीट की बात कही है।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: एक दूसरे को दिल दे बैठीं दो युवतियां आज रचा सकती हैं शादी! गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म, पुलिस का इंकार

संबंधित समाचार