सुलतानपुर: पुलिस को मिली सफलता, पेट्रोल पंप में लूटकांड के दो बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, देखें video

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बदमाशों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी दागी गोलियां, दोनों बदमाश व एक कांस्टेबल गोली लगने से घायल 

सुलतानपुर, अमृत विचार। लंभुआ पुलिस टीम ने गुरुवार की देर रात चेकिंग के दौरान दो लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने मे सफलता पाई। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के दिशानिर्देश पर अपराध की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। 

लंभुआ थानाध्यक्ष रात्रि  चेकिंग कर रहे थे तभी बाइक पर सवार दो लोग पुलिस चेकिंग को देखकर भागने लगे। भागने की सूचना पर जयसिंहपुर और मोतिगरपुर पुलिस टीम ने मियागंज पुलिया पर घेराबंदी की। पुलिस टीम से घिरता देख बदमाश नहर के रास्ते पर भागने लगे तथा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। 

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गये। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम धीरज उपाध्याय व दूसरे ने शेरअली उर्फ शेरू बताया। कोतवाली राघवपुर स्थित रायल पेट्रोल पंप से दो लाख 25 हजार रुपये की लूट की  वारदात करने की बात कबूल की। 

बदमाशों की फायरिंग व पुलिस फायरिंग में कांस्टेबल अवनीश व दोनों बदमाश घायल हो गये। जिन्हें चिकित्सालय में पुलिस ने भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक बदमाश आधा दर्जन वारदात में लिप्त रहे है। जिन्हें गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जायेगा।

तमंचा दिखाकर की थी लूट की वारदात 

सीओ अब्दुस सलाम ने बताया कि बीते 28 फरवरी को जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-बलिया हाइवे पर राघवपुर शुक्ल के पास स्थित रॉयल पेट्रोल पंप से दोनों बदमाशों ने 2.25 लाख की लूट की थी। 

मैनेजर शिवराम पाल निवासी महमूदपुर जंगल थाना मोतिगरपुर ने पुलिस को बताया था कि बिना नंबर प्लेट की एक काले रंग की पल्सर बाइक से पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाश पंप पर पहुंचे थे। एक बदमाश बाइक चालू हालत में रखकर खड़ा था, जबकि दो नकाबपोश बदमाश ऑफिस में घुस आए थे। जब तक कोई कुछ समझ पाता दोनों बदमाशों ने तमंचों के बल पर 2.25 लाख रुपए लूट लिए और बाइक पर सवार होकर तेजी से कादीपुर की तरफ भाग निकले थे।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: दीवानी मुख्य गेट बंद कर धरने पर बैठे अधिवक्ता, चल रहा जोरदार हंगामा, जानें वजह...

संबंधित समाचार