Loksabha election 2024: 20 मई को अपना सांसद चुनेंगे बाराबंकी के 19 लाख मतदाता
पांचवें चरण में जिले में होगा मतदान,1701 मतदान केंद्रों के 2615 बूथों पर मनेगा लोकत्रंत्र का महापर्व
बाराबंकी, अमृत विचार। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा। 1701 मतदान केंद्रों के 2615 बूथों पर 19 लाख 11 हजार 666 मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 10 लाख 10 हजार 81 पुरुष, 9 लाख एक हजार 518 महिला तो 67 थर्ड जेंडर के रुप में मतदाता शामिल हैं। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहिता लागू हो गई है इसके साथ ही पूरा जिला प्रशासन चुनावी मोड में आ गया है। आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए पूरे जिले में लगीं राजनीतिक होर्डिंग्स को हटाने का सिलसिला शुरु हो गया है। जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट ने कलेक्ट्रेट के लोक सभागार में प्रेसवार्ता कर चुनाव से जुड़ी सभी जानकारियों और तैयारियों को साझा किया।
लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इस बार भी पांचवें चरण में आगामी 20 मई को जिले भर में बनाए गए 1701 मतदान केंद्रों के 2615 बूथों पर लोकतंत्र का महापर्व मनाया जाएगा। इनमें से जहां 1392 मतदान केंद्रों के 2138 बूथों पर चुनाव रुपी इस यज्ञ में 19 लाख 11 हजार 666 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 10 लाख 10 हजार 81 पुरुष, 9 लाख एक हजार 518 महिला तो 67 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल होंगे। वहीं अयोध्या लोकसभा संसदीय सीट में आने वाली जिले की दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के 309 मतदान केंद्रों के 477 बूथों पर 4 लाख 17 हजार 751 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें 2 लाख 19 हजार 626 पुरुष, 1 लाख 98 हजार 115 महिला तो थर्ड जेंडर के रुप में 10 वोटर शामिल रहेंगे। मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्षता के साथ कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पहले की पूरी कर लीं थी। चुनाव की घोषणा के बाद 189 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 20 जोनल मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों को निभाने में लग गए हैं।
चुनाव में धन बल के प्रयोग पर रोक लगाने के साथ कानून व्यवस्था पर कमर कसने के लिए इन्हें मजिस्ट्रेट पावर भी दिए गए हैं। वहीं जिले भर में 30 चेकपोस्ट बनाएं गए हैं। इन चेकपोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग के लिए 90 स्टेटिक टीम, 15 वीडियो निगरानी टीम, पांच एकाउंट टीम व पांच व्यय आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। यह टीमें शनिवार से सक्रिय हो गईं हैं। 20 मई को होने वाले चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने 16 हजार 100 चुनाव कर्मियों की व्यवस्था की है। इनमें से 13 हजार 600 कर्मियों को फिलहाल जिम्मेदारी दी गई है। शेष को रिर्जव के रुप में रखा गया है। इनमें प्रत्येक बूथ पर पर्यवेक्षक समेत कुल चार कर्मियों की एक पोलिंग पार्टी टीम बनाई गई है। इनमें पोलिंग अफसर के रुप में तीन कर्मचारी शामिल किए गए हैं।
26 अप्रैल से शुरु होगा नामांकन
पांचवें चरण में जिले में चुनाव होना है। इसके तहत जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 26 अप्रैल से 3 मई तक नामांकन पत्रों का दाखिला होगा। वहीं नाम वापसी की तिथि 6 मई रखी गई है। मतदान 20 मई को कराया जाएगा। जबकि मतगणना 4 जून को होगी। मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने नवीन मंडी स्थल को चुना है।
वि:स. क्षेत्र--मतदान-केंद्र व बूथ--वल्नरेबल केंद्र व बूथ--क्रिटिकल केंद्र व बूथ-- जोन-- सेक्टर
266-कुर्सी--303-461--4--8--41--81--3--33
267-रामनगर-- 293--407--1--1--52--99--3--42
268-बाराबंकी-- 252--437--4--7--42--84--3--24
269-जैदपुर सु.-- 287--447--7--8--37--70--4--27
272-हैदरगढ़ सु.-- 257--386--7--12--44--78--3--30
---------------------------------------
कुल योग-- 1392--2138--23--36--216--412--16--156
-----------------------------------------
ये करेंगे मतदान -
वि.स. क्षेत्र--पुरुष--महिला--अन्य--योग
266-कुर्सी--215461--190466--10--405937
267-रामनगर--185371--162288--5--347664
268-बाराबंकी--212320--188814--31--401165
269-जैदपुर सु.--212897--193304--13--406214
272-हैदरगढ़ सु.--184032--166646--8--350686
---------------------------------------
कुल मतदाता--10,10,081--9,01518--67--19,11,666
----------------------------------------
चुनाव में लगेंगी 2884 छोटे-बड़े वाहन
निर्वाचन में इस बार कुल 2884 वाहनों को अधिग्रहित किया गया है। इनमें 2456 छोटे वाहन तो 428 बड़े वाहनों को शामिल किया गया है। वहीं दरियाबाद सहित अन्य विधानसभावार 527 बसें, 38 मिनी बस तो 565 बड़े वाहन लगाए गए हैं। शेष वाहनों को रिजर्व के रुप में रखा गया है। इन वाहनों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस पार्टियों को भी चुनावी ड्यूटी के लिए दिया जाएगा।
डीएम व एसपी ने शहर में उतरवाईं होर्डिंग्स
चुनाव की घोषणा के बाद जिले भर में राजनीतिक होर्डिंग्स को हटाने के साथ आचार संहिता का पालन कराना जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है। शनिवार की देर शाम तक शहर में जिला निर्वाचन मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार और एसपी दिनेश कुमार सिंह ने अन्य मजिस्ट्रेटों के साथ नगर पालिका कर्मचारियों के साथ होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर आदि उतरवाए। यह सिलसिला फतेहपुर, रामनगर, सिरौलीगौसपुर और हैदरगढ़ तहसील क्षेत्रों में भी आचार संहिता का पालन शुरु हो गया।
4125 बैलेट,3462 कंट्रोल यूनिट व 3653 वीवी पैट से होगा चुनाव
निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को 4125 बैलेट, 3462 कंट्रोल यूनिट और 3653 वीवी पैट उपलब्ध कराए हैं। इन ईवीएम से इस बार मतदान कराया जाएगा। एफएलसी के बाद विधानसभावार ईवीएम का निर्धारण हो चुका है। रिजर्व के साथ 2529 बैलेट यूनिट और इतने ही कंट्रोल यूनिट शामिल हैं। जबकि 2753 वीवी पैट का शामिल है। वहीं दरियाबाद विधाानसभा में मतदान के लिए 550 बैलेट तो इतने ही कंट्रोल यूनिट का प्रयोग होगा। जबकि 596 वीवी पैट लगेंगे।
ये भी पढ़ें -'तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार-गरीबी के खिलाफ लड़ाई होगी तेज', चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद बोले PM मोदी
