बहराइच: वन विभाग ने पकड़ी प्रतिबंधित लकड़ी, ट्रैक्टर को किया सीज, जानें पूरा मामला?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर क्षेत्र में बिना परमिट प्रतिबंधित लकड़ी लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग ने कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर पर पाकड़ के बोटे लदे पाये गए। ट्रैक्टर ट्रॉली को लकड़ी के सा वन विभाग ने जब्त कर लिया है।

पयागपुर रेंज में शनिवार देर रात को प्रतिबंधित पाकड़ का हरा पेड़ का बोटा बिना परमिट के लदकर ट्रैक्टर ट्रॉली से भूपगज बाजार के रास्ते होकर जा रहा था। सूचना पर पहुँचे डिप्टी रेंजर योगेंद्र यादव ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया और पेड़ काटने वाली जगह का निरीक्षण किया। 

वन क्षेत्राधिकारी हरिश्चंद्र तिवारी ने बताया कि जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। लकड़ी को जब्त कर वन रेंज कार्यालय भेज दिया गया है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि लकड़ी का अवैध कार्य करने वाले माफिया और अवैध आरा मशीन संचालकों की खैर नहीं। 

उन्होंने बताया कि कागज न मिलने पर लकड़ी को सीज कर दिया जाएगा। सूचना मिलते ही विभागीय कार्रवाई की जा रही है, जिससे लकड़ी माफिया व आरा मशीन संचालकों में हड़कंप है।

यह भी पढ़ें: महोबा के इंस्पेक्टर को प्रयागराज पुलिस ने चौकी में ले जाकर जमकर पीटा, जानिए क्यों हुई खाकी में तकरार...

संबंधित समाचार