सुलतानपुर: ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत, दो की हालत गंभीर
थाना क्षेत्र के सकरदे गांव के इब्राहिमपुर पुल के पास की घटना
करौंदीकला/ सुलतानपुर, अमृत विचार। करौंदीकला थाना क्षेत्र के सकरदे गांव में इब्राहिमपुर पुल के करीब रविवार की रात ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में युवक की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो गए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सकरदे गांव में इब्राहिमपुर पुल के पास देर रात करीब 11ः40 बजे अचानक गाड़ियों के टकराने की तेज आवाज आई। जिसको सुनते ही ग्राम प्रधान कमलेश निषाद एवं उनके आस पास के लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे। देखा कि ट्रैक्टर और मोटर साइकिल के बीच टक्कर हो गई है। ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना एम्बुलेंस और स्थानीय पुलिस को दिया। मौके पर पुलिस टीम के साथ पहंुचे थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह ने एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर इलाज के लिए भेज दिया है और मौके पर मृत हुए युवक का शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों के पास से एक आधार कार्ड मिला है। अजय पुत्र रामफेर निषाद निवासी डिहवा ससपना जिला अम्बेडकर नगर, जबकि दूसरे युवक ने अपना नाम अरविन्द यादव पुत्र लालजी यादव बताया है। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -बिहार के खगड़िया में भीषण सड़क हादसा... जीप-ट्रैक्टर की टक्कर में सात लोगों की मौत, छह घायल
