गोंडा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
गोंडा, अमृत विचार। कोतवाली देहात क्षेत्र के चिलबिला खत्तीपुर (बनकटी) गांव के पास सोमवार को एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। देहात कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के पैड़ी अजब सिंह के रहने वाले विवेक सिंह अपने घर से दो पहिया वाहन से निकलकर मुंडेरवा गये थे। मुडेरवा से वापस लौटते समय बनकटी गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से ठोकर मार दी। सड़क पर गिरने से विवेक की मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात देवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इस सड़क हादसे से मृतक विवेक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सोमवार को जब विवेक के मौत की खबर उसके घर पहुंची तो पत्नी गश खाकर गिर पड़ी। मां को बेसुध देख 10 वर्ष की मान्या सिंह व 7 वर्षीय बेटा अभि सिंह भी बिलख पड़ा। विवेक की मौत से न सिर्फ उसकी पत्नी के मांग का सिंदूर उजड़ गया बल्कि दोनों बच्चे भी अनाथ हो गए।
ये भी पढ़ें -Kanpur IIT के अनुबंध कर्मी की हत्या...पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, शरीर पर मिले कई चोटों के निशान
