सिद्धार्थनगर: बीएसए के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा, जानिए क्या है मामला  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सिद्धार्थनगर, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य चार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जनपद में आए दिन सुर्खियों में रहने वाला बीएसए कार्यालय एक बार पुन फर्जी नियुक्ति एवं फर्जी विद्यालय की मान्यता देने में बीएसए सहित कर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।          

खबर के अनुसार  विनोद कुमार सिंह स्वर्गीय स्वराज सिंह निवासी बिलबनवा थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर ने आरोप लगाया कि बीएसए देवेंद्र कुमार पांडे बाबू मुकुल मिश्रा शिवसागर चौबे कुंवर विक्रम पांडे ने जनपद में 15 विद्यालय को फर्जी मान्यता एवं उर्दू शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति कर करोड़ों के धन का बंदर बांट किया गया है। इस संबंध में धारा 419 420 467 468 471 120 बी 201 आईपीसी के तहत मुकुल मिश्रा देवेंद्र पांडे  शिवसागर चौबे कुंवर विक्रम पांडे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया मुकदमा पंजीकृत होते ही बीएसए कार्यालय में हड़काम मचा हुआ है तथा बीएसए आप इसमें ऑफिस में सन्नाटा का माहौल कायम है। इस संबंध में जब उनके कार्यालय से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। जब उनके मोबाइल नंबर पर जानकारी लेना चाहा गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। 

कुल मिलाकर जनपद में ऐसा फर्जीवाड़ा बहुत दिनों से चल रहा है। फर्जी नियुक्ति में दर्जनों शिक्षक जेल भी जा चुके हैं और कुछ के खिलाफ जांच भी चल रही है। सूत्र बताते हैं कि अभी और जांच किया जाए तो जनपद में दर्जनों फर्जी नियुक्तियां सामने खुलकर आई हैं आएंगे फिलहाल बीएसए ऑफिस से गायब हैं, और मामले को दबाने के फिराक में लगे हुए हैं। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि मामले की मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है।


ये भी पढ़ें -आरोप: झोला छाप डॉक्टर के इंजेक्शन से किसान की मौत, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार