सुलतानपुर: अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा, बोले- लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

ज्यूडशरी ट्रांसफर से नाराज हैं जिले के वकील

सुलतानपुर, अमृत विचार। कादीपुर की कोर्ट में अखण्डनगर और कादीपुर थानों से संबंधित मुकदमों को ट्रांसफर के बाद नाराज वकीलों ने गुरुवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष विद्याभूषण पांडेय व महासचिव आर्तमणि मिश्र की अगुवाई में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी ज्योत्स्ना कृत्तिका को सौंपा। 

अधिवक्ताओं ने संदर्भित ज्ञापन में 14 मार्च के प्रशासनिक आदेश को तत्काल स्थगित करने की मांग की है। गुरुवार को नौवें दिन भी हड़ताल जारी रही। 28 तारीख को अधिवक्ता महासम्मेलन कर आगे की रणनीति तय करेंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विद्याभूषण पांडेय ने कहा अन्य जिले के वकील से भी अधिवक्ता संघ के साथ हैं तथा जब तक हमारी मांगे  पूरी नही होती हम आर पार की लड़ाई करेंगे।

इस मौके पर सहसचिव प्रशासन बलराम तिवारी, पूर्व अध्यक्ष रामविशाल तिवारी, जितेन्द्र मिश्र, अजय त्रिपाठी, प्रदीप यादव आदि रहे। फौजदारी अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने कहा मुकदमें ट्रांसफर के खिलाफ उन्होंनें हाईकोर्ट में अपनी तरफ से एक रिट याचिका गुरुवार को दाखिल की है।

यह भी पढे़ं: बाराबंकी: प्रवर्तन दल ने पकड़ी आठ लाख की करेंसी, जांच हुई तो पता चला यह माजरा...

संबंधित समाचार