बाराबंकी: प्रवर्तन दल ने पकड़ी आठ लाख की करेंसी, जांच हुई तो पता चला यह माजरा...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

इंदिरानगर आईसीआईसीआई शाखा से शहर के सिंडीकेट बैंक को भेजी गई थी रकम

चुनाव तक इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम पाेर्टल से बैंकों को दी जाएगी करेंसी, 50 हजार या उससे अधिक नकदी के साथ पकड़े जाने पर दिखाना होगा साक्ष्य

बाराबंकी, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में अगर आप 50 हजार या उससे अधिक रुपये नकद लेकर कहीं जा रहें हैं तो कागजात दुरुस्त रखिए। निर्वाचन आयोग का प्रवर्तन दल कहीं भी आप को रोककर रकम के संबंध में विस्तृत जानकारी मांग सकता है। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई होगी। चुनाव में धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए आयोग के निर्देश पर शुरु की गई है। इस बार कुछ नई व्यवस्था भी लागू की गई है।

वहीं मंगलवार को लखनऊ सीमा पर प्रवर्तन टीम ने एक वाहन से आठ लाख रुपये की करेंसी पकड़ी। मौके पर वाहन चालक से पूछताछ की गई। जिसमें बताया गया यह करेंसी लखनऊ के आईसीआईसीआई शाखा से शहर के सिंडीकेट बैंक शाखा को भेजी गई थी। पूरी जांच-पड़ताल के बाद नकदी आईसीआईसीआई बैेक की शाखा को वापस लौटा दी गई है। हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि चुनाव को लेकर सभी बैंकों को निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा करेंसी इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम पाेर्टल के द्वारा ही देनी है।

जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में प्रवर्तन दलों ने निगरानी शुरु कर दी है। कहीं पर अगर संदिग्ध हालात में कैश पकड़ा जाता है तो प्रशासन इसकी रिपोर्ट आयोग को भेजेगा। आयोग ने कैश का दुरुपयोग रोकने के लिए सामान्य  व्यक्ति के साथ-साथ विभागों को भी दायरे में रखा है। इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम पाेर्टल बनाया है। बैंक शाखाओं को करेंसी इसी के जरिए दिया जा सकेगा। कैश भेजने से पहले पोर्टल में बैंक का नाम, कैश कितना है, यदि एटीएम के लिए भेजा जा रहा है तो संबंधित ऑटोमैटिक ट्रांजेक्शन मशीन की जानकारी ले जाने वाले वाहन का पंजीकरण संख्या, चालक का नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। 

कैश भेजने का कारण भी पोर्टल पर दर्ज करने के बाद क्यूआर कोड मिलेगा। इस कोड के माध्यम से कैश का स्थानांतरण हो सकेगा। इसको लेकर प्रशासन के अफसरों की बैंक अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई है। मंगलवार को सुबह शहर में दाखिल हुई एक वैन से प्रवर्तन टीम ने आठ लाख रुपये की करेंसी पकड़ी थी। जांच में यह करेंसी बैंक के होने की जानकारी पर मौके पर पहुंचे एलडीएम विवेक कुमार द्वारा सत्यता परखी गई। जिसमें बताया कि यह करेंसी इंदिरानगर आईसीआईसीआई बैंक शाखा से शहर के सिंडीकेट बैंक को भेजी गई थी लेकिन निर्वाचन को लेकर जो नई व्यवस्था बनाई गई है उसका पालन नहीं किया गया था।

हालांकि इस संबंध में एलडीएम द्वारा संबंधित बैंक को पत्राचार कर निर्देशित किया गया। इसकी जानकारी आयोग को भी भेजी गई है। एलडीएम विवेक कुमार ने बताया कि पकड़ी गई करेंसी बैंक की थी। उचित दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 

आयकर, पुलिस, आबकारी व राज्यकर की टीम भी रखेगी नजर

चुनाव में धन बल को रोकने और उस पर नजर रखने के लिए जिले में 35 चेकपोस्ट के साथ 147 प्रवर्तन टीमें बनाई गईं हैं। प्रत्येक टीम में एक मजिस्ट्रेट, एक दारोगा के साथ पर्याप्त पुलिस बल रहेगा। निर्धारित 50 हजार रुपये या उससे अधिक की नकदी लेकर चलने वालों की प्रवर्तन टीम जांच करेगी। इसके अलावा आयकर, पुलिस विभाग, आबकारी, राज्यकर, केंद्रीय राज्यकर के कर्मचारी व अधिकारी की टीम भी जांच कर सकती हैं। यह आपस में समन्वय बनाकर छापा भी मार सकते हैं। यह अपनी रिपोर्ट कोषाधिकारी को देंगे।

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर भी होगी नजर

धन के दुरुपयोग को रोकने के लिए बैंक खातो पर भी रहेगी। सीमित राशि वाले काफी समय से संचालित न होने वाले खातों में यदि अचानक बड़ी राशि जमा अथवा निकासी होगी तो जांच होगी। एक साथ कई खातों में ऑनलाइन गूगल पे, फोन पे, पेटीएम से राशि के स्थानांतरण पर भी प्रर्वतन टीम नजर रखेगी। खाते से स्थानांतरित 10 लाख से अधिक राशि के मामले में आयकर विभा जांच करेगा।

लोकसभा चुनाव में धन बल का दुरुपयोग रोकने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा उड़नदस्ता टीमें बनाकर इस पर निगरानी की जा रही है। 50 हजार या उससे अधिक नकदी लेकर चलने पर इसका प्रमाण भी रखना होगा। ऑनलाइन भुगतान पर भी नजर रखी जा रही है। 

                                                                                           अमित कुमार, वरिष्ठ कोषागार अधिकारी।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

कार्यकर्ता ही ताकत, सेवा ही मेरा संकल्प... बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष- आदेश नहीं, संवाद करूंगा; रूल नहीं, रोल निभाऊंगा
ब्लू जर्सी-खाकी वर्दी दोनो का सम्मान एक समान... UP पुलिस पॉडकास्ट ‘बीऑन्ड द बैच’ में दीप्ति शर्मा ने साझा किए अनुभव
Cough Syrup Smuggling: आलोक के घर लगे CCTV कैमरों की रिकार्डिंग डिलीट... जमीन खरीद से लेकर कोठी बनवाने तक की रकम का आंकलन करने में जुटी ईडी
दुधवा नेशनल पार्क की सैर अब आसान और सस्ती: एक रात-दो दिन के 5 विशेष पैकेज लॉन्च
'सबको हुनर, सबको रोजगार' के लक्ष्य के साथ कौशल विकास पर जोर... बोले पुलकित खरे- हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी