पीलीभीत: बेटी-दामाद की नौकरी लगवा देंगे...ग्रामीण से ठग लिए डेढ़ लाख, SP के आदेश पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत, अमृत विचार। दंपति की नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लोगों ने डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली। गजरौला पुलिस ने एसपी के आदेश पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

'बेटी-दामाद की नौकरी लगवा देंगे'
जानकारी के अनुसार दर्ज की गई रिपोर्ट में ग्राम शिवनगर निवासी विपेंद्र सिंह ने बताया कि मई 2023 में उनकी मुलाकात माधोटांडा क्षेत्र के ग्राम देवीपुरा निवासी रामप्रकाश उर्फ पप्पू पांडेय से हुई थी। उसने झांसा दिया था कि वह पीड़ित की बेटी नेहा सिंह और दामाद विक्रम सिंह की सरकारी नौकरी लगवा देगा। इसके बाद आरोपी ने अपने व लक्ष्मी देवी और प्रशांत कुमार के खाते में रुपए डलवाए। कुछ रकम नकद भी ली गई। 

जान से मारने की दी धमकी
कुल मिलाकर 150100 रुपये पीड़ित से लिए गए। मगर न तो बेटी की नौकरी लगी न ही दामाद की। ब्याज पर रुपये लेकर आरोपी को दिए थे। जब रुपये वापस मांगे गए तो आरोपी ने लौटाने से इनकार कर दिया। दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दी। गजरौला पुलिस ने मामले में आरोपी रामप्रकाश पांडेय, लक्ष्मी देवी और प्रशांत के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, गाली गलौज और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: आईटीसी कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर 14 लाख ठगे, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार