लखनऊ: रियल एस्टेट कंपनी के सीएमडी से पिता-पुत्र ने हड़पे 1.26 करोड़, दूसरे की जमीन को अपना बताकर की जालसाजी
जेसीपी लॉ एंड आर्डर के निर्देश पर कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार। कृष्णानगर इलाके में रहने वाले रियल एस्टेट कंपनी के सीएमडी ने जालसाज पिता-बेटों पर जमीन बेचने के नाम पर 1.26 करोड़ हड़पने का आरोप लगाया है। बुधवार को जेसीपी लॉ एंड आर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
कोतवाली अंतर्गत एलडीए कॉलोनी निवासी समीर शेख रियल एस्टेट कंपनी ड्रीम्ज इंफ्रा वेंचर्स के सीएमडी हैं। उन्होंने बताया कुछ साल पहले बंथरा के खांडू देव गांव निवासी सम्राट सिटी कंपनी के डायरेक्टर रुपेश चंद्र व उनके भाई आशीष से संपर्क हुआ था। आरोपी व उनके पिता लक्ष्मीकांत ने उन्हें बिजनौर इलाके के मिर्जापुर बेती परगना में अपनी बता 20 बीघे जमीन दिखाई थी। झांसे में आये समीर ने आरोपियों को एडवांस 11 लाख दिए थे। इसके बाद कई बार में 1.26 करोड़ रुपये दिये। लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं की।
पांच महीने पहले पीड़ित को पता चला कि आरोपियों ने जो जमीन दिखाई थी वह दूसरे की थी। समीर ने जब जालसाजों से रुपये मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों के पिता पर हत्या का मुकदमा भी चल रहा है। इंस्पेक्टर कृष्णानगर ने बताया मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्लॉट के नाम पर रियल एस्टेट कंपनी ने पांच से ठगे 60 लाख
लखनऊ। रियल एस्टेट कंपनी आकाश उड़ान ने प्लॉट बेचने के नाम पर पांच लोगों से 60.14 लाख ठग लिये। एसीपी शकील अहमद के निर्देश पर काकोरी थाने में मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ग्रेटर नोएडा निवासी राधा कृष्ण सोनी ने बताया काकोरी स्थित रियल एस्टेट कंपनी आकाश के मालिक बृजेंद्र और इस्माइल ने उन्हें शिखा सिंह, दिव्यांशी सिंह, श्वेता सिंह और हिमतांश साहू को काकोरी के कठिंगरा में प्लॉट दिखाऐ थे। सौदा 60.14 लाख में तय हुआ था।आरोपियों ने एग्रीमेंट भी किया था। रुपये देने के बाद जब पीड़ितों ने प्लॉट की रजिस्ट्री करने की बात कही तो टरकाने लगे। बाद में पता चला कि जो जमीन उन्हें दिखाई थी वह दूसरे की थी। जब रुपये मांगे तो आरोपियों ने धमकी दी।इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
